Bihar: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुजफ्फरपुर, प्रॉपर्टी डीलर और बॉडीगार्ड की मौत,3 घायल

बिहार के मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग में एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। जबकि तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।

बिहार.सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में कानून-व्यवस्था का इकबाल बुलंद करने के लाखों दावे करते हैं लेकिन इन दावों के बीच बदमाशों में पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। प्रदेश मे आए दिन हत्या,लूट और अपहरण जैसी घटनाएं सामने आती हैं। अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है जहां एक बार फिर नीतीश सरकार के दावों की पोल खुल गई। मुजफ्फरपुर में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही सहित पांच लोगों को गोलियों से भून दिया। गोलीबारी में आशुतोष शाही और एक बॉडीगार्ड की मौके पर मौत हो गई। जबकि वकील समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घर के अंदर घुसकर अंधाधुंध फायरिंग

Latest Videos

मामला जमीनीं विवाद से जुड़ा हुआ है। प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही ने लकड़ी ढाई मोहल्ले में शिव मंदिर के पास जमीन खरीदी थी। इसी मामले में वह शुक्रवार शाम को वकील सैयद कासिम हसन से बातचीत करने उनके घर गए हुए थे। जहां अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे। अचानक घर में घुसे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और मौके पर मौजूद पांच लोगों पर एक-एक कर गोलियां दागी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो बाइक पर चार लोग सवार होकर आए थे।

यह भी पढ़ें- बिहार में दो पत्नियों ने मिलकर पति को मार डाला, इतने चाकू मारे की छलनी कर दिया पूरा शरीर

जमीनीं विवाद में की गई हत्या

वारदात से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा "गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है। तीन लोगों का इलाज जारी है। दो बाइक से आए चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। प्राथमिक जांच में जो बात सामने आई है उसे प्रतीत होता है कि जमीनी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है। राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।"

पिछले साल मिली थी जान से मारने की धमकी

आशुतोष शाही जमीन के कारोबार से जुड़े थे। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में नामांकन किया था हालांकि नामांकन अवैध होने के कारण वे चुनावी मैदान में नहीं उतर पाए थे। वहीं पिछले शाही को मंटू शर्मा नाम के अपराधी से जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने मुंबई से मंटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें- बेटी गोरी और दामाद काला, सास को पसंद नहीं रंग तो पेट्रोल छिड़क जिंदा जला दिया, बिहार की शॉकिंग घटना

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP