बिलासपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, बीजेपी के तोखन साहू 164558 वोटों से जीते

BILASPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर की सीट पर बीजेपी के तोखन साहू (Tokhan Sahu) जीत गये हैं, जबकि कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) को हार मिली है।

BILASPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिलासपुर की सीट पर बीजेपी के तोखन साहू (Tokhan Sahu) को जीत हासिल हुई है। तोखन साहू को 724937 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) को 560379 वोट मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट अश्वनी रजक को 13222 वोट मिले हैं।

बिलासपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बिलासपुर लोकसभा चुनाव 2019 में BJP के अरुण साव 7वीं बार जीते

- अरुण साव ने 2019 के इलेक्शन में 1 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी शो की थी

- 1996 से लेकर 2019 तक, बिलासपुर सीट पर लगातार जीत रही BJP

- 2014 का चुनाव लखन लाल साहू ने जीता, प्रॉपर्टी 86 लाख घोषित थी

- दिलीप सिंह जूदेव (भाजपा) ने 2009 में बिलासपुर सीट पर किया कब्जा

- 1996 से 2004 तक कुल 4 चुनाव हुआ, 4 बार विनर थे पुन्नूलाल मोहले

- 2004 में बीजेपी के पुन्नूलाल मोहले के पास कुल 12 लाख की प्रॉपर्टी थी

- 12वीं तक पढ़े पुन्नूलाल को बिलासपुर की जनता ने 4 बार बनाया सांसद

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिलासपुर संसदीय सीट पर कुल 1876953 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स का कुल आंकड़ा 1729229 था। 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अरुण साव को जनता ने अपना नेता चुना था। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव को हराया था। उन्हें 492796 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुना में बिलासपुर की जनता ने बीजेपी को बहुमत दिया था। बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल साहू को 561387 वोट, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार करुणा शुक्ला को 384951 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts