पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज की जयंती पर 25 साल पुराना किस्सा शेयर कर दी श्रद्धांजलि, बेटी ने जताया आभार

सुषमा स्वराज मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं। 2019 में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। सुषमा विदेश मंत्री रहते हुए सबसे मददगार मंत्री के रूप में जानी जाती रही हैं। एक ट्वीट पर उन्होंने विदेश में फंसे तमाम लोगों की मदद की है। उनकी इस पहल के बाद ही मोदी सरकार के कई मंत्री सोशल मीडिया पर उन्हीं की तरह एक्टिव हुए। 

नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की जयंती (Sushma Swaraj Birth Anniversary) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर 25 साल पुराना एक किस्सा शेयर किया। मोदी ने बताया कि सुषमा जी से मुलाकात के बाद उनकी मां ने करीब 25 साल पहले परिवार में जन्मी बेटी का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया था। दिवंगत नेता को प्रधानमंत्री मोदी के इस तरह श्रद्धांजलि देने पर सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी ने उनका आभार जताया है। उन्होंने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, मेरी मां @SushmaSwaraj जी के जन्मदिन पर उनके बारे में इस स्मृति को साझा करने के लिए मैं आपकी अत्यंत आभारी हूं।  

सुषमा जी से मिलकर मां ने जो निर्णय सुनाया, वो आज तक याद है 
मोदी ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा- अभी मैं जालंधर से रैली (Jalandhar Rally Punjab) करके लौट रहा हूं। आज सुषमा जी की जयंती है। मुझे उनसे जुड़ा एक बहुत पुराना वाकया अचानक याद आया तो सोचा आपसे शेयर करूं। करीब पच्चीस साल पहले की बात होगी, जब मैं भाजपा में संगठन का काम करता था और सुषमा जी गुजरात में चुनावी दौरे पर थीं। मेरा जो गांव है वडनगर, वहां वो गईं तो मेरी मां से भी मिलीं। उस समय हमारे परिवार में मेरे भतीजे के घर एक बेटी का जन्म हुआ था। ज्योतिष लोगों ने नक्षत्र देखकर उसका नाम निकाला और फिर नाम तय हुआ। घर वालों ने भी तय कर लिया था कि जैसा वो लोग कह रहे हैं, वैसा ही करेंगे। लेकिन मेरी मां ने सुषमा जी से मिलने के बाद कहा कि बेटी का नाम सुषमा ही रखा जाएगा। मेरी मां बहुत पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन वो विचारों से बहुत आधुनिक हैं। और उस समय उन्होंने जिस तरह सबको निर्णय सुनाया, वो भी मुझे आज तक याद है। आज सुषमा जी की जन्म-जयंती पर उन्हें नमन!

Latest Videos


2019 में हुआ था निधन 
सुषमा स्वराज मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं। 2019 में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। सुषमा विदेश मंत्री रहते हुए सबसे मददगार मंत्री के रूप में जानी जाती रही हैं। एक ट्वीट पर उन्होंने विदेश में फंसे तमाम लोगों की मदद की है। उनकी इस पहल के बाद ही मोदी सरकार के कई मंत्री सोशल मीडिया पर उन्हीं की तरह एक्टिव हुए। 

यह भी पढ़ें
अमित शाह बोले- 10 को है मतगणना और 20 को होली, आप सरकार बनाइए, फ्री सिलेंडर आपके घर आ जाएगा
तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर होगा यूपी चुनाव, अखिलेश-शिवपाल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi