दोस्त के बर्थडे पर दी पार्टी, गिफ्ट में 45 लोगों को दिया कोरोना वायरस; पूरे शहर में मचा हड़कंप

Published : May 10, 2020, 07:26 PM ISTUpdated : May 10, 2020, 08:01 PM IST
दोस्त के बर्थडे पर दी पार्टी, गिफ्ट में 45 लोगों को दिया कोरोना वायरस; पूरे शहर में मचा हड़कंप

सार

संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों से घर पर रहने की लगातार अपील कर रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही परिवार और दोस्तों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। 

हैदराबाद. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों से घर पर रहने की लगातार अपील कर रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही परिवार और दोस्तों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैदराबाद में देखने को मिला। यहां एक दुकान मालिक ने अपने दोस्त के बर्थडे पर पार्टी दी। इस पार्टी में शामिल 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

मामला हैदराबाद के एलबी नगर इलाके का है। यहां 45 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद 15 नए कंटेनमेंट बनाने पड़े हैं। यह पूरा क्षेत्र कोरना हॉटस्पॉट बन गया है। 

पहले से संक्रमित था दुकानदार
बताया जा रहा है कि दुकानदार पहले से संक्रमित था। उसे मालकपेट गंज से संक्रमण हुआ था। यहीं पर उसकी दुकान है। दुकानदार ने वनस्थलीपुरम में रहने वाले अपने दोस्त के लिए बर्थडे पार्टी दी थी। इस पार्टी में शामिल 45 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले एलबी नगर में सिर्फ दो कंटेनमेंट जोन थे। अब यहां 15 कंटेनमेंट बन गए हैं। 

25 मरीज दो परिवार से 
बताया जा रहा है कि जिन 25 लोगों को कोरोना निकला है, उनमें से 25 सिर्फ दुकानदार और दोस्त के परिवार के सदस्य हैं। बर्थडे पार्टी के बाद कुछ सदस्यों को बुखार की शिकायत थी। इसके बाद जांच हुई तो 45 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।

पूरे इलाके को किया गया सैनिटाइज
मामला सामने आने के बाद शनिवार को कमिश्नर ने एलबी नगर का जायजा लिया। पूरे इलाके में सोडियम हाइपोक्‍लोराइट दवा से सैनिटाइजेशन किया गया है। अभी इस पूरे इलाके को सील कर और संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, टैरिफ टेंशन के बीच जानें किन-किन मुद्दों पर चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक