दोस्त के बर्थडे पर दी पार्टी, गिफ्ट में 45 लोगों को दिया कोरोना वायरस; पूरे शहर में मचा हड़कंप

संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों से घर पर रहने की लगातार अपील कर रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही परिवार और दोस्तों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 1:56 PM IST / Updated: May 10 2020, 08:01 PM IST

हैदराबाद. कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों से घर पर रहने की लगातार अपील कर रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो नियमों की धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं, साथ ही परिवार और दोस्तों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही कुछ हैदराबाद में देखने को मिला। यहां एक दुकान मालिक ने अपने दोस्त के बर्थडे पर पार्टी दी। इस पार्टी में शामिल 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

मामला हैदराबाद के एलबी नगर इलाके का है। यहां 45 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद 15 नए कंटेनमेंट बनाने पड़े हैं। यह पूरा क्षेत्र कोरना हॉटस्पॉट बन गया है। 

Latest Videos

पहले से संक्रमित था दुकानदार
बताया जा रहा है कि दुकानदार पहले से संक्रमित था। उसे मालकपेट गंज से संक्रमण हुआ था। यहीं पर उसकी दुकान है। दुकानदार ने वनस्थलीपुरम में रहने वाले अपने दोस्त के लिए बर्थडे पार्टी दी थी। इस पार्टी में शामिल 45 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले एलबी नगर में सिर्फ दो कंटेनमेंट जोन थे। अब यहां 15 कंटेनमेंट बन गए हैं। 

25 मरीज दो परिवार से 
बताया जा रहा है कि जिन 25 लोगों को कोरोना निकला है, उनमें से 25 सिर्फ दुकानदार और दोस्त के परिवार के सदस्य हैं। बर्थडे पार्टी के बाद कुछ सदस्यों को बुखार की शिकायत थी। इसके बाद जांच हुई तो 45 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले।

पूरे इलाके को किया गया सैनिटाइज
मामला सामने आने के बाद शनिवार को कमिश्नर ने एलबी नगर का जायजा लिया। पूरे इलाके में सोडियम हाइपोक्‍लोराइट दवा से सैनिटाइजेशन किया गया है। अभी इस पूरे इलाके को सील कर और संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ