Birthday Special: बिग बी इन 5 वजहों से रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी हैं हीरो

Published : Oct 10, 2019, 02:27 PM ISTUpdated : Oct 11, 2019, 09:58 AM IST
Birthday Special: बिग बी इन 5 वजहों से रील लाइफ ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी हैं हीरो

सार

अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवॉर्ड का रिकॉर्ड है।  

मुंबई. भारत के सबसे लोकप्रिय अभिनेता अमिताब बच्चन 11 अक्टूबर 2019 को अपना 77वां जन्मदिन मनाएंगे। बीग बी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं। अमिताभ ने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार शामिल हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है। अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता और सबसे महत्वपूर्ण सोशल वर्कर भी हैं। आज जानेंगे कि बीग बी ने रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी कितने लोगों का दिल जीता है। 

बिग बी की जनता से अपील
सदी की महानायक अमिताभ बच्चन ने जनता से अपील की है। जब भी कभी देश में बाढ़ या किसी भी तरह की कोई प्राकृतिक त्रासदी होती है तो पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। हाल ही में केरल में आई बाढ़ में सीनियर बच्चन ने बाढ़ पीडितों के लिए 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि और जरूरतमंदों को अपने कपड़े दान किये थे।

यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर
मिलेनियर स्टार अमिताभ बच्चन को अप्रैल 2005 में एचआईवी/एड्स और पोलियो (दो बूंद जिंदगी की अभियान) को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए ऑफिशियली यूनिसेफ ने गुडविल एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया था।

अपने फैन की ऐसे की मदद
लंबे समय से यह परंपरा चली आ रही है कि हर रविवार को बच्चन अपने प्रशंसकों से मिलने आते हैं। कुछ साल पहले की बात है, बिग बी का एक फैन उनकी झलक पाने की कोशिश कर रहा था कि तभी अमिताभ बच्चन की नजर उस पर पड़ी और उन्होंने उसे बुला कर कुछ कपड़े, खाना, देखभाल और उसकी मदद की।

60 किसानों की मदद की
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने विजाग में 50 से 70 हजार रुपए के लोन सीमा वाले 60 से अधिक किसानों की मदद की। इस पूरी रकम का भुगतान बिग बी ने दो साल पहले एक चैरिटी के रूप में किया था।

सैनिकों के परिजनों के लिए दान
अमिताभ बच्चन ने अपनी डोनेशन लिस्ट में देश की रक्षा के लिए प्राणों की बलि दे चुके वीर जवानों के परिजनों को भी शामिल किया। और बड़ी राशि उनके लिए भी दान की।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली