हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे: लोगों का प्यार और समर्थन ही मेरी ताकत है; बबीता फोगाट

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को 68.47% मतदान हुआ। आज यानी 24 अक्टूबर को नतीजे आ रहे हैं। इसको लेकर पहलवान बबीता फोगट का बयान आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 3:19 AM IST / Updated: Oct 24 2019, 09:00 AM IST

नई दिल्ली. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को 68.47% मतदान हुआ। आज यानी 24 अक्टूबर को नतीजे आ रहे हैं। इसको लेकर पहलवान बबीता फोगट का बयान आया है। दादरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा की उम्मीदवार का कहना है कि लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है, यही मेरी ताकत है, और जो मुझे आगे बढ़ाती है। मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के तीन बड़े उम्‍मीदवार करनाल से मनोहर लाल खट्टर, दादरी से बबीता फोगाट और अंबाला कैंट से अनिल विज आगे चल रहे हैं।

2014 में 76.6 % मतदान हुआ
बता दें कि 2014 में 76.6% मतदान हुआ था। मतदान के लिए 19578 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 90 में से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि अन्य 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। हरियाणा में लगभग 1 करोड़ 83 लाख मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया। 1169 उम्मीदवारों की विधानसभा चुनाव 2019 में किस्मत आजमाई थी। 9% महिला उम्मीदवार हैं। 2014 में भी 9% महिला उम्मीदवार थीं। हरियाणा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। जबकि इनेलो और जेजेपी भी चुनावी मैदान में है।

हरियाणा में 2014 के परिणाम
2014 में हरियाणा में भाजपा को 47 (33.3%), आईएनएलडी (इंडियन नेशनल लोकदल) को 19 (24.2%), कांग्रेस 15 (20.7%), एचजेसीबीएल (हरियाणा जनहित कांग्रेस) को 2 (3.6%), आईएनडी को 5 (10.6%) और अन्य को 2 (7.6%) वोट मिले थे।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)
 

Share this article
click me!