फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद घिरी ममता सरकारः BJP अध्यक्ष नड्डा बोले-राज्य में महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार

Published : Jun 29, 2021, 05:57 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:24 PM IST
फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के बाद घिरी ममता सरकारः BJP अध्यक्ष नड्डा बोले-राज्य में महिलाओं पर सबसे अधिक अत्याचार

सार

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा पर अंतरिम रिपोर्ट आ गई है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने चुनाव बाद हिंसा की वारदातों से राज्य में दहशत का माहौल होने की बात कही है। कमेटी ने सुझाव दिया है कि कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए। अधिकारियों को सरकारों के प्रति वफादार होने की बजाय अपनी ड्यूटी करनी चाहिए ताकि हर पीड़ित को न्याय मिल सके। बंगाल की सीमा को संवेदनशील बताते हुए देश विरोधियों की घुसपैठ के मामलों को रोकने के लिए एनआईए जांच की भी बात कही गई है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर सिविल सोसाइटी आर्गेनाइजेशन के फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट सार्वजनिक हो चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी टीएमसी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने राज्य में कानून व्यवस्था का सवाल खड़ा किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जहां जहां टीएमसी थी, वहां चुनाव में हिंसा हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं।

पुलिस दे रही गुंडो का साथ

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बीजेपी अध्यक्ष नड्डा बोले कि वहां महिलाओं, दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुए हैं। बंगाल पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इससे अधिक शर्मनाक बात नहीं हो सकती कि पुलिस लोगों की रक्षा करने की बजाय अत्याचारियों के साथ है। 

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुए हिंसा पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट में यह बताया गया है कि चुनाव परिणाम आने के बाद भड़की हिंसा पूर्व से तय थी। इस हिंसा में माफिया, पेशेवर गुंडों ने तबाही मचाई। पुलिस की स्थितियों और पीड़ितों के बारे में भी अंतरिम रिपोर्ट में बताया गया है। पूरी रिपोर्ट के लिए यहां क्लिक करें...

Read this also:

ब्रिटेन में वैक्सीन बनाने वालों का विबंलडन में हुआ शानदार ढंग से सम्मान, बीजेपी एमपी ने वीडियो शेयर कर विपक्ष को लताड़ा

दुनिया के कई देश खतरनाक हीटवेव की चपेट में, लोगों को बचाने के लिए कूलिंग शेल्टर्स खोले जा रहे

एशिया के सबसे लंबे हाईस्पीड ट्रैक NATRAX का हुआ उद्घाटन, विदेशों में हाईस्पीड टेस्ट निर्भरता होगी खत्म

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते