गुजरात पालिका- पंचायत: BJP की एकतरफा जीत, ओवैसी की पार्टी को गोधरा में 7 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। वहीं भाजपा को भारी समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने भी जीत पर लोगों का शुक्रिया किया है। पीएम मोदी ने कहा, पूरे गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। मैं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।

अहमदाबाद. गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। वहीं भाजपा को भारी समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने भी जीत पर लोगों का शुक्रिया किया है। पीएम मोदी ने कहा, पूरे गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। मैं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।

रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने 8474 सीटों में से 5601 पर जीत दर्ज कर लिया है। 312 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1574 सीटें ही आईं। गुजरात के शहरी इलाकों के बाद अब आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही है। 

Latest Videos

एक नजर में चुनाव
गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में चुनाव हुए, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। यहां कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए। भाजपा ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts