गुजरात पालिका- पंचायत: BJP की एकतरफा जीत, ओवैसी की पार्टी को गोधरा में 7 सीट, कांग्रेस का बुरा हाल

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। वहीं भाजपा को भारी समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने भी जीत पर लोगों का शुक्रिया किया है। पीएम मोदी ने कहा, पूरे गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। मैं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।

अहमदाबाद. गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। वहीं भाजपा को भारी समर्थन मिला है। पीएम मोदी ने भी जीत पर लोगों का शुक्रिया किया है। पीएम मोदी ने कहा, पूरे गुजरात में नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के परिणाम स्पष्ट संदेश देते हैं कि गुजरात भाजपा के विकास और सुशासन के एजेंडे के साथ है। मैं भाजपा के प्रति अटूट विश्वास और स्नेह के लिए गुजरात के लोगों को नमन करता हूं।

रुझानों के मुताबिक, भाजपा ने 8474 सीटों में से 5601 पर जीत दर्ज कर लिया है। 312 सीटों पर आगे है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1574 सीटें ही आईं। गुजरात के शहरी इलाकों के बाद अब आम आदमी पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी पैठ बनाने में कामयाब रही है। 

Latest Videos

एक नजर में चुनाव
गुजरात की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों में चुनाव हुए, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। यहां कुल 8,235 सीटों पर चुनाव हुए। भाजपा ने 8,161, कांग्रेस ने 7,778, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 2,090 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave