
कोलकाता. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध के बीच
इस कानून के खिलाफ रविवार को भी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में मार्च निकाल रही है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मार्च का नेतृत्व कर रहे है। जिसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें वह लोगों को CAA के बारे में जानकारी देंगे।
समर्थन में निकाल रहे मार्च
एक ओर जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार नागरिकता कानून का विरोध कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नागरिकता कानून के समर्थन में मार्च निकाल रही है।
ममता कर रही हैं विरोध
CAA और NRC के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मोर्चा खोले हुए है। जिसमें वो और अनेक विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही है। इसके साथ ही ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से मार्च भी निकाल रही हैं और रैलियों को संबोधित भी कर रही है।
सबको करेंगे जागरूक
नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने के बाद से देश भर में जिस प्रकार से विरोधों का दौर जारी है। कई राज्यों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं है। इन सब के बीच बीजेपी ने निर्णय लिया है कि 250 से अधिक प्रेस कांफ्रेंस और रैलियां कर लोगों को बिल के बारे में जागरूक करेंगे।
यूपी में हुई हिंसा में गई थी जानें
नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध ने जोर पकड़ा तो लखनऊ में हिंसा की हुई शुरूआत प्रदेश के कई जिलों में फैल गया। जिसमें फायरिंग हुई और 18 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त किया है। वहीं, उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.