
नई दिल्ली। दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने को लेकर राजनीति तेज है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटे जा रहे हैं ताकि चुनाव में AAP का नुकसान हो। AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए आवेदन दिया है।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने X पर पोस्ट कर संजय सिंह पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आप नेता पर राजनीतिक फायदे के लिए पत्नी को भी राजनीति के दलदल में घसीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट भी शेयर किया है।
अमित मालवीय ने कहा, "जो आदमी अपनी पत्नी को राजनीति के दलदल में घसीटने से भी न चूके, उससे अधिक गिरा हुआ इंसान और कौन हो सकता है? यह अनीता सिंह, संजय सिंह की धर्मपत्नी का एफिडेविट है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश की वोटर हैं। अब जो दिल्ली की वोटर ही नहीं हैं, उनका नाम भला दिल्ली की वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है? यदि उन्होंने एफिडेविट में स्वयं को सुल्तानपुर का वोटर बताया है, लेकिन दिल्ली में भी वोट करती हैं तो यह कानूनन अपराध है। अब संजय सिंह को तय करना चाहिए कि अपनी पत्नी को और कितना अपमानित करवाना है।"
यह भी पढ़ें- महिला सम्मान योजना के लिए जेल जाने को तैयार केजरीवाल! भड़की BJP
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.