
जम्मू-कश्मीर. आतंकवादियों ने पुलवामा के चर्चित भाजपा नेता राकेश पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी। वे अपने दोस्त से मिलने उसके घर जा रहे थे। उनके साथ दोस्ती की बेटी भी थी। हमले में वो भी घायल है। घटना बुधवार देर शाम पुलवामा में हुई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना की कड़ी निंदा की है। पंडित उस समय बिना सिक्योरिटी के थे। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया। आतंकियों की संख्या तीन बताई गई। वे पहले से ही पंडित का पीछा कर रहे थे। हमला त्राल पयीन इलाके में हुआ, जहां उनका दोस्त रहता है। पंडित त्राल से पार्षद थे। हमले में घायल उनके दोस्त की बेटी का इलाज चल रहा है। इसी बीच गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा के दौरान भी लोगों में रोष देखा गया। उनके अंतिम दर्शन करने भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
केंद्र ने अपनाया सख्त रुख
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पार्षद राकेश पंडित की हत्या पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा-इस तरह का जघन्य और अमानवीय अपराध करने वालों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए। इसका हिसाब उनको ब्याज के साथ देना पड़ेगा।
हमेशा साथ रहते थे दो सिक्योरिटी गार्ड
राकेश पंडित की सुरक्षा में दो सिक्योरिटी गार्ड रहते थे, लेकिन वे दोस्त के घर उन्हें अपने साथ नहीं ले गए थे। हमले में घायल होने के बाद पंडित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने बताया कि राकेश पंडित श्रीनगर में सुरक्षा के साथ रहते थे। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घटना की सब पार्टियों ने की कड़ी निंदा
राकेश पंडित की हत्या की जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों ने कड़ी निंदा की है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने इसका कड़ा विरोध किया। जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि निहत्थे लोगों पर हमला करना बहादुरी नहीं है। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि बंदूक एक अभिशाप है।
राज्य के भाजपा प्रमुख रविंद्र रैना ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राकेश पंडित की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। घाटी में खून बहाने वाले आंतकियों को खत्म करके ही दम लिया जाएगा। भाजपा नेताओं ने राकेश पंडित की हत्या को मानवता और कश्मीरियत की हत्या बताया है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घटना को दु:खद बताया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.