'कोई भी जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया के बीच में आया तो उसे होगी जेल'

आर्टिकल 370 हटाने के बाद घाटी दौरे पर आये माधव ने कहा कि अगर 200 से 300 लोगों को शांति और विकास हासिल करने के लिए जेल में रखना पड़े 'तो हम उन्हें रखेंगे।'

श्रीनगर. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने विवादस्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा जो कोई भी जम्मू और कश्मीर की शांति भंग करेगा उसे जेल में डाल दिया जाएगा। रविवार को श्रीनगर में माधव ने कहा कि आर्टिकल 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और जो भी इसके रास्ते में बाधा पैदा करने का प्रयास करेगा, उससे कड़ाई से निपटा जाएगा।

माधव ने कहा, 'अभी तक कश्मीर में सिर्फ कुछ परिवारों या कुछ नेताओं के लिए काम किया जाता था, लेकिन अब जो कुछ हो रहा है, वह इस राज्य के लाखों परिवारों के लिए...आम कश्मीरियों के लिए हो रहा है।' उन्होंने कहा, 'जम्मू कश्मीर के लिए अब दो ही मार्ग होंगे..शांति एवं विकास, और जो कोई इसके बीच में आएगा, उससे कड़ाई से निपटा जाएगा। उनके लिए भारत में कई जेल हैं।'

Latest Videos

घाटी में किया युवा इकाई के एक सम्मेलन को संबोधित

बीजेपी नेता यहां टैगोर हॉल में पार्टी की युवा इकाई के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जो अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद से पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। उन्होंने नेताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल न करें।

200 से 300 लोगों को जेल में रखना पड़ा तो रखेंगे

आर्टिकल 370 हटाने के बाद घाटी दौरे पर आये माधव ने कहा कि अगर 200 से 300 लोगों को शांति और विकास हासिल करने के लिए जेल में रखना पड़े 'तो हम उन्हें रखेंगे।' उन्होंने कहा, 'आप शांति भंग किए बिना भी अपनी राजनीति कर सकते हैं। कुछ नेता जेल में बैठकर यह संदेश भेज रहे हैं कि लोग बंदूक उठाकर शहादत देंगे। मैं उन नेताओं से कहना चाहता हूं कि पहले स्वयं आगे आकर शहादत दें।' 

इमरान खान कागज के शेर

माधव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि अपने देश को कैसे संभालना है लेकिन वह अक्सर कश्मीर के बारे में बातें करते हैं। वह सिर्फ कागज के शेर हैं हमें पता है उनमें कितनी हिम्मत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब