मिडिल क्लास फैमली के लिए क्या है मोदी की गारंटी....पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का संकल्प पत्र

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2047 तक भारत में मध्यम वर्ग की संख्या 100 करोड़ से ऊपर हो जाने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी मध्यम वर्ग के लिए जरूरत के वो हर काम को पूरा करना चाहती है, जिसे किसी तरह की भविष्य में तकलीफ न हो।

BJP का संकल्प पत्र। पीएम मोदी ने आज रविवार (14 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में देश में रहने वाले मिडिल क्लास फैमिली के लिए खासा काम करने की बात शामिल की गई है। बीजेपी के संकल्प पत्र में माध्यम वर्ग के लिए वो हर जरूरी सुख सुविधाओं का ख्याल रखा गया है, जिसकी मदद से वो किसी चिंता के अपने जिम्मेदारियों को निभा सके। आज जारी संकल्प पत्र को के मौके पर पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2047 तक भारत में मध्यम वर्ग की संख्या 100 करोड़ से ऊपर हो जाने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए बीजेपी मध्यम वर्ग के लिए जरूरत के वो हर काम को पूरा करना चाहती है, जिसे किसी तरह की भविष्य में तकलीफ न हो। वैसे भी पीएम मोदी का साल 2047 का विकसित भारत का सपना है, जिसके लिए मिडिल क्लास के लोगों का सशक्त बनना बेहद जरूरी है।

Latest Videos

पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की आय में हुई वृद्वि से बड़ी संख्या में परिवार नव-मध्यम वर्ग की श्रेणी में शामिल हुए हैं। उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्व हैं। मध्यम वर्ग परिवारों को कम दर में आवास, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं, अच्छी शिक्षा और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

हर मध्यम वर्गीय परिवार का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। पिछले दस वर्षों में पार्टी ने कई सुधार किए जिनसे घर का सपना पूरा हो सके। RERA से रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता आई। आगे भी और कई सुधार किए जाएंगे, जिनसे मध्यम-वर्गीय परिवार के घर का सपना पूरा हो। इसमें पंजीकरण की कीमत को कम करना, निर्माण की लागत कम करना, आसानी से नक्शा पास कराना इत्यादि शामिल होंगे।

बीजेपी भारत के स्टार्टअप का और अधिक विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में करेगा। इसके साथ भारत को पर्यटन हब एवं सर्विसेज का वैश्विक केंद्र (ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर) बनाएंगे जिससे पूरे देश में हाई वैल्यू रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मध्यम-वर्ग परिवारों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं कम कीमत पर मिल सके इसके लिए बीजेपी ने एम्स एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर का विस्तार किया है। जन औषधि केंद्रों पर सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई हैं। 315 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए है। पार्टी इन सब व्यवस्थाओं का विस्तार करके हमारे मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के स्वस्थ जीवन की गारंटी देते हैं।

पार्टी का लक्ष्य है उच्च शिक्षण संस्थानों का विस्तार एवं विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाकर शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा दें। इसके लिए नए आईआईटी, आईआईएम और एम्स भी स्थापित करेंगे। हम शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को जोड़ने के लिए एक इंटर्नशिप कार्यक्रम भी शुरू करेंगे।

आने वाले समय में आधुनिक सड़क नेटवर्क, आधुनिक रेल नेटवर्क, इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन, नए हवाई अड्डों. किफायती 5G और 6G टेक्नोलॉजी पर ध्यान केंद्रित करके मध्यम-वर्गीय परिवारजनों के जीवन को सुगम बनाएंगे।

पार्क, खेल के मैदान जैसे अधिक हरित स्थानों का विकास करेंगे, झीलों और तालाबों जैसे जलाशयों को पुनर्जीवित करेंगे ताकि शहरों को पर्यावरण अनुकूल और लोगों के रहने योग्य सुविधायुक्त बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: गरीब परिवारों के लिए क्या है मोदी की गारंटी....पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP का संकल्प पत्र

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts