प. बंगाल: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल करने के लिए 4 मार्च को भाजपा की मीटिंग, ऐसा है रैलियों को शेड्यूल

Published : Mar 02, 2021, 02:08 PM ISTUpdated : Mar 02, 2021, 02:10 PM IST
प. बंगाल: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट फाइनल करने के लिए 4 मार्च को भाजपा की मीटिंग, ऐसा है रैलियों को शेड्यूल

सार

पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता गुरुवार (4 मार्च) को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल कोर ग्रुप मंगलवार की रात 8 बजे बैठक करेगा और उसके बाद राज्य चुनाव समिति की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होगी।  

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता गुरुवार (4 मार्च) को नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल कोर ग्रुप मंगलवार की रात 8 बजे बैठक करेगा और उसके बाद राज्य चुनाव समिति की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे होगी।  

इस बीच खबर है कि पीएम मोदी की पश्चिम बंगाल में 20 और असम में 6 रैलियां हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की करीब 50-50 रैलियों का शेड्यूल है। इसकी शुरुआत 7 मार्च को ब्रिगेड मैदान में मोदी की रैली से होगी। रैली में भाजपा के 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के जुटने का अनुमान है।

पीएम मोदी 3 बार जा चुके हैं प. बंगाल
पीएम मोदी एक महीने में तीन बार पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके हैं। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कई कार्यक्रमों को संबोधित किया है।

प बंगाल: 8 चरणों में होगा मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

फेज   सीटें  अधिसूचना  नामांकन  नाम वापसीवोटिंग
पहला302 मार्च9 मार्च  12 मार्च  27 मार्च
दूसरा30  5 मार्च   12 मार्च    17 मार्च  1 अप्रैल
तीसरा  3112 मार्च        19 मार्च        22 मार्च        6 अप्रैल
चौथा4416 मार्च23 मार्च26 मार्च10 अप्रैल
पांचवां  4523 मार्च  30 मार्च 3 अप्रैल17 अप्रैल
छठा4326 मार्च 3 अप्रैल7 अप्रैल22 अप्रैल
सांतवां 3631 मार्च7 अप्रैल12 अप्रैल26 अप्रैल
आठवां35  31 मार्च7 अप्रैल    12 अप्रैल29 अप्रैल

 

प बंगाल : 2016 के नतीजे
प बंगाल में 294 सीटें हैं। यहां 2016 में 6 चरणों में चुनाव हुए थे। ममता की पार्टी ने 293 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें से 211 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। जबकि भाजपा 291 सीटों पर चुनाव मैदान में थी लेकिन उसे सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर जीत हासिल की थी। 

कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनाव लड़ा था। उसने 92 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और 44 सीटें जीतने में सफल रही थी। वहीं, सीपीएम 148 सीटों में से 26 पर जीत हासिल कर पाई थी। वहीं, सीपीआई को 11 सीटों में से एक पर जीत मिली थी।

पार्टीसीटें वोट %
टीएमसी21145.6
कांग्रेस4412.4
सीपीआई2620.1
भाजपा310.1
आरसीपी31.7
निर्दलीय12.2
अन्य67.7

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video