
अगरतला। त्रिपुरा में बीजेपी के विधायक अरुण चंद्र भौमिक का एक बयान बवाल मचाए हुए है। विधायक कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे कि टीएमसी नेता अगरतला एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो उनपर ‘तालिबानी स्टाइल‘ में हमला करें। विधायक का बयान वायरल होते ही बीजेपी ने तत्काल इस विचार को निजी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीएमसी के कई बड़े नेता इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। बीजेपी को पश्चिम बंगाल में हराने के बाद टीएमसी अब त्रिपुरा में पांव पसार रही है। इससे बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है।
बीजेपी की जनसभा में बोले विधायक
बीजेपी के केंद्रीय सरकार में शामिल हुए नए मंत्री मानसून सत्र समाप्त होने के बाद अपने अपने राज्य में पहुंच रहे हैं तो उनका स्वागत हो रहा है। त्रिपुरा की प्रतिमा भौमिक भी केंद्र में मंत्री बनी हैं। उनका बेलोनिया में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था।
समारोह में बीजेपी के बेलोनिया विधायक अरुण चंद्र भौमिक भी शामिल हुए थे। स्वागत समारोह में त्रिपुरा में बेलोनिया सीट से विधायक अरुण चंद्र भौमिक ने कहा, ‘टीएमसी त्रिपुरा में बिप्लब कुमार देव की अगुआई वाली सरकार को नुकसान पहुंचाना चाहता है, जो 25 साल के कम्युनिस्ट शासन को खत्म करने सत्ता में आई। यह सब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर हो रहा है।‘
उन्होंने कहा, ‘मैं आप सबसे अपील करता हूं कि हमें उन पर तालिबानी स्टाइल में हमला करने की जरूरत है। हमें उनके यहां एयरपोर्ट पर उतरते ही हमला करने की जरूरत है। हम बिप्लब देव की अगुआई वाली सरकार को खून के हर बूंद के साथ बचाएंगे।‘
टीएमसी बोली- विधायक की हो गिरफ्तारी
उधर, टीएमसी नेता सुबल भौमकि ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि टीएमसी इसके लिए आंदोलन करेगी।
बीजेपी ने बताया निजी बयान, पार्टी का कोई लेना देना नहीं
त्रिपुरा बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि यह विधायक का निजी बयान है और पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। इस बयान पर पूरी जवाबदेही उनकी है।
ये भी पढ़ें...
अमेरिकी सैनिकों ने की Afghanistan में फंसे Indians को निकलने में मदद, 150 लोगों को दोहा पहुंचाया
'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.