MLA ने दी TMC नेताओं को तालिबानी स्टाइल में मारने की सीख, BJP ने कहा-एमएलए का बयान निजी

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीएमसी के कई बड़े नेता इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। बीजेपी को पश्चिम बंगाल में हराने के बाद टीएमसी अब त्रिपुरा में पांव पसार रही है। इससे बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2021 3:35 PM IST / Updated: Aug 19 2021, 09:15 PM IST

अगरतला। त्रिपुरा में बीजेपी के विधायक अरुण चंद्र भौमिक का एक बयान बवाल मचाए हुए है। विधायक कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे कि टीएमसी नेता अगरतला एयरपोर्ट पर उतरते हैं तो उनपर ‘तालिबानी स्टाइल‘ में हमला करें। विधायक का बयान वायरल होते ही बीजेपी ने तत्काल इस विचार को निजी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया।

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर टीएमसी के कई बड़े नेता इन दिनों यहां पहुंच रहे हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी शामिल हैं। बीजेपी को पश्चिम बंगाल में हराने के बाद टीएमसी अब त्रिपुरा में पांव पसार रही है। इससे बीजेपी लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है। 

Latest Videos

बीजेपी की जनसभा में बोले विधायक

बीजेपी के केंद्रीय सरकार में शामिल हुए नए मंत्री मानसून सत्र समाप्त होने के बाद अपने अपने राज्य में पहुंच रहे हैं तो उनका स्वागत हो रहा है। त्रिपुरा की प्रतिमा भौमिक भी केंद्र में मंत्री बनी हैं। उनका बेलोनिया में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। 

समारोह में बीजेपी के बेलोनिया विधायक अरुण चंद्र भौमिक भी शामिल हुए थे। स्वागत समारोह में त्रिपुरा में बेलोनिया सीट से विधायक अरुण चंद्र भौमिक ने कहा, ‘टीएमसी त्रिपुरा में बिप्लब कुमार देव की अगुआई वाली सरकार को नुकसान पहुंचाना चाहता है, जो 25 साल के कम्युनिस्ट शासन को खत्म करने सत्ता में आई। यह सब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शह पर हो रहा है।‘

उन्होंने कहा, ‘मैं आप सबसे अपील करता हूं कि हमें उन पर तालिबानी स्टाइल में हमला करने की जरूरत है। हमें उनके यहां एयरपोर्ट पर उतरते ही हमला करने की जरूरत है। हम बिप्लब देव की अगुआई वाली सरकार को खून के हर बूंद के साथ बचाएंगे।‘

टीएमसी बोली- विधायक की हो गिरफ्तारी

उधर, टीएमसी नेता सुबल भौमकि ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि टीएमसी इसके लिए आंदोलन करेगी। 

बीजेपी ने बताया निजी बयान, पार्टी का कोई लेना देना नहीं

त्रिपुरा बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि यह विधायक का निजी बयान है और पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। इस बयान पर पूरी जवाबदेही उनकी है। 

ये भी पढ़ें...

अमेरिकी सैनिकों ने की Afghanistan में फंसे Indians को निकलने में मदद, 150 लोगों को दोहा पहुंचाया

'तालिबानी जबरदस्ती घर में घुस गए, मां से खाना बनाने के लिए कहा, मना करने पर पीटकर मार डाला'

पूरा गांव जला देता था, बच्चों को काट देता था...उस राक्षस की कहानी, जिसकी क्रूरता देख तालिबान भी कांपता था

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts