BMW कार चला रही विधायक की बेटी ने चालान कटने पर पुलिस के साथ की ऐसी बात, पिता को मांगनी पड़ी माफी

बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी अपनी सफेद रंग की BMW कार ड्राइव कर रही थी। उसने रेड लाइट पर कार नहीं रोका तो पुलिस ने चालान काट दिया। इससे विधायक की बेटी को गुस्सा आ गया। उसने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक ने माफी मांगी।

बेंगलुरु। बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली (Arvind Nimbavali) की बेटी अपनी BMW कार ड्राइव कर रही थी। इसी दौरान राजभवन के पास उसने रेड लाइट पर कार नहीं रोका। रेड लाइट जंप करने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और एक हजार रुपए का चालान काट दिया। इस बात से नाराज विधायक की बेटी पुलिसकर्मी पर भड़क गई। मामले ने तूल पकड़ा तो बेटी की तरफ से विधायक ने माफी मांगी।

पुलिसकर्मियों ने रोका आ गया गुस्सा
पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह भड़क गई। उसने कहा कि वह बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी है। पुलिसकर्मियों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद वह और भड़क गई और बहस करने लगी। इसके चलते राजभवन के सामने सड़क पर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मी उससे जुर्माना भरने के लिए कह रहे थे। विधायक की बेटी जिस समय पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी उसी समय एक रिपोर्टर मौके पर मौजूद था। उसने रिपोर्टर के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया।  विधायक की बेटी ने कहा कि मैं अभी जाना चाहती हूं। कार मत पकड़ो। आप मुझपर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते। यह एक विधायक की कार है। हमने जल्दबाजी नहीं की है। मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें- वो नूपुर शर्मा क्या उसका सर कहीं और धड़ कही और मिलेगा, मस्जिद पर चढ़कर मौलवी ने दी हेट स्पीच, ये है पूरा मामला

देना पड़ा 10 हजार रुपए जुर्माना
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक की बेटी पर 9,000 रुपए का जुर्माना बकाया था। रेड लाइट पर नहीं रुकने के चलते उसपर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उसने कुल 10 हजार रुपए जुर्माना दिया तब पुलिसकर्मियों ने जाने दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने अपनी बेटी की ओर से मीडिया और पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी। अरविंद लिंबावली ने कहा कि मैंने वीडियो देखी है। मेरी बेटी ने मीडिया के लोगों को 'सर' कहकर संबोधित किया। अगर मीडिया को ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बेटी की ओर से माफी मांगता हूं। हमारे परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है।

यह भी पढ़ें- आसान नहीं सुंदर पिचाई बननाः घर में टीवी-फ्रीज नहीं, पिता ने कर्ज लेकर भेजा विदेश और आसमान पर पहुंच गई किस्मत

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'