
बेंगलुरु। बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली (Arvind Nimbavali) की बेटी अपनी BMW कार ड्राइव कर रही थी। इसी दौरान राजभवन के पास उसने रेड लाइट पर कार नहीं रोका। रेड लाइट जंप करने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोका और एक हजार रुपए का चालान काट दिया। इस बात से नाराज विधायक की बेटी पुलिसकर्मी पर भड़क गई। मामले ने तूल पकड़ा तो बेटी की तरफ से विधायक ने माफी मांगी।
पुलिसकर्मियों ने रोका आ गया गुस्सा
पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह भड़क गई। उसने कहा कि वह बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी है। पुलिसकर्मियों ने उसकी धमकी को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद वह और भड़क गई और बहस करने लगी। इसके चलते राजभवन के सामने सड़क पर भीड़ जमा हो गई। पुलिसकर्मी उससे जुर्माना भरने के लिए कह रहे थे। विधायक की बेटी जिस समय पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार कर रही थी उसी समय एक रिपोर्टर मौके पर मौजूद था। उसने रिपोर्टर के साथ भी कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। विधायक की बेटी ने कहा कि मैं अभी जाना चाहती हूं। कार मत पकड़ो। आप मुझपर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते। यह एक विधायक की कार है। हमने जल्दबाजी नहीं की है। मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं।
यह भी पढ़ें- वो नूपुर शर्मा क्या उसका सर कहीं और धड़ कही और मिलेगा, मस्जिद पर चढ़कर मौलवी ने दी हेट स्पीच, ये है पूरा मामला
देना पड़ा 10 हजार रुपए जुर्माना
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विधायक की बेटी पर 9,000 रुपए का जुर्माना बकाया था। रेड लाइट पर नहीं रुकने के चलते उसपर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। उसने कुल 10 हजार रुपए जुर्माना दिया तब पुलिसकर्मियों ने जाने दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने अपनी बेटी की ओर से मीडिया और पुलिस अधिकारियों से माफी मांगी। अरविंद लिंबावली ने कहा कि मैंने वीडियो देखी है। मेरी बेटी ने मीडिया के लोगों को 'सर' कहकर संबोधित किया। अगर मीडिया को ठेस पहुंची है तो मैं अपनी बेटी की ओर से माफी मांगता हूं। हमारे परिवार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है।
यह भी पढ़ें- आसान नहीं सुंदर पिचाई बननाः घर में टीवी-फ्रीज नहीं, पिता ने कर्ज लेकर भेजा विदेश और आसमान पर पहुंच गई किस्मत
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.