भाजपा सांसद का आरोप- ओवैसी की पार्टी के नेता ने परिवार को क्वारंटाइन करने से रोका, पुलिस ने भी साधी चुप्पी

Published : Apr 18, 2020, 01:13 PM IST
भाजपा सांसद का आरोप- ओवैसी की पार्टी के नेता ने परिवार को क्वारंटाइन करने से रोका, पुलिस ने भी साधी चुप्पी

सार

एआईएमआईएम नेता और निजामाबाद डिप्टी मेयर इदरीश खान पर मेडिकल कर्मियों को एक परिवार को क्वारंटाइन करने से रोकने का आरोप लगा है। अब इस मामले में तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मापुरी ने शुक्रवार को इदरीश खान पर निशाना साधा है।

हैदराबाद. एआईएमआईएम नेता और निजामाबाद डिप्टी मेयर इदरीश खान पर मेडिकल कर्मियों को एक परिवार को क्वारंटाइन करने से रोकने का आरोप लगा है। अब इस मामले में तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद अरविंद धर्मापुरी ने शुक्रवार को इदरीश खान पर निशाना साधा है। धर्मपुरी ने पुलिस पर भी इस मामले में चुप्पी साधने और इदरीश खान के कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। 

धर्मापुरी ने एएनआई से बातचीत में कहा, इदरीश खान ने परिवार को क्वारंटाइन कराने और उसकी जांच से रोक दिया। जबकि वह परिवार जांच कराना चाहता था। खान ने कानूनों का उल्लंघन किया है। वहीं, पुलिस इस मामले में उन्हें गिरफ्तार करने के बजाय कुछ भी बोलने से मना कर रही है। 

बिना केस दर्ज किए छोड़ा- धर्मापुरी
धर्मापुरी ने कहा, ''अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का दावा करती है, तब भी एफआईआर डिटेल नहीं दे रही है। यह भी हो सकता है कि पुलिस ने उन्हें चेतावनी के बाद छोड़ दिया हो और कोई केस दर्ज ना किया गया हो। 

मेडिकल कर्मियों को काम करने से रोक रहे एआईएमआईएम नेता
इतना ही धर्मापुरी ने एआईएमआईएम नेताओं पर मेडिकल कर्मियों को काम करने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यह पहला मौका नहीं है, जब एआईएमआईएम नेताओं ने कोरोना वॉरियर्स को ड्यूटी करने से रोका हो। इतना ही नहीं लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में, उन्होंने मेडिकल कर्मियों के साथ गाली गलौज की। यह माहौल राज्य के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

PREV

Recommended Stories

NDA सांसदों को पीएम मोदी की स्पेशल दावत: ट्रैफिक न हो इसलिए बसों से आए, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...