
नई दिल्ली. तेलंगाना के निजामाबाद से भाजपा सांसद धरमपुरी अरविंद ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, मैं तुमको (असदुद्दीन ओवैसी) चेतावनी देता हूं कि मैं क्रेन से उलटा लटकाकर तुम्हारी दाढ़ी काटूंगा। इसके बाद मैं तुम्हारी दाढ़ी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री को लगाकर उसको प्रमोशन दूंगा।
पहले भी दे चुके हैं धमकी
निजामाबाद से भाजपा सांसद धरमपुरी अरविंद ने पहले भी ओवैसी के खिलाफ विवादित बयान दिया है। उन्होंने सीएए का विरोध करने पर ओवैसी पर निशाना साधा था।
- उन्होंने कहा था, संशोधन कानून को ओवैसी असंवैधानिक और सांप्रदायिक बताकर विरोध कर रहे हैं। मैं पूछता हूं कि क्या ओवैसी पाकिस्तान और बांग्लादेश से चुनाव लड़ना चाहते हैं।