गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया 1 करोड़, कहा- परिवार की ओर से एक छोटा सा योगदान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में चंदा जुटाने के लिए अभियान चला रही है। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार की ओर से एक छोटा योगदान है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2021 10:57 AM IST / Updated: Jan 21 2021, 05:02 PM IST

नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में चंदा जुटाने के लिए अभियान चला रही है। भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए दान में दिए हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार की ओर से एक छोटा योगदान है। 

भाजपा सांसद ने कहा, अंतत: एक पुराना मुद्दा खत्म हो गया। इससे एकता और शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। 

राष्ट्रपति कोविंद ने की थी अभियान की शुरुआत
राष्ट्रपति कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देकर अभियान की शुरुआत की थी। राम जन्मभूमि मंदिर न्यास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए पहला दान मिला था। VHP के आलोक कुमार ने बताया था, "हम लोग इस अभियान की शुरूआत के लिए उनके पास गए। उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया और इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

गुजरात के व्यापारी ने दिया 11 करोड़ दान
मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने वालों में एक नाम गोविंदभाई ढोलकिया (Govindbhai Dholakia) का भी चर्चा में है। अहमदाबाद के रहने वाले हीरा कारोबारी गोविंदभाई ने 11 करोड़ रु चंदा दिया। वे लंबे वक्त से संघ से जुड़े हैं। 

Share this article
click me!