संसद में गिरने से बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी चोटिल, राहुल गांधी पर लगाया आरोप

Published : Dec 19, 2024, 11:18 AM ISTUpdated : Dec 19, 2024, 12:14 PM IST
Pratap Sarangi BJP

सार

संसद में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी गिरकर घायल, राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप। बीजेपी सांसदों ने किया हंगामा, राहुल गांधी ने आरोपों को नकारा।

Parliament Winter session 2024: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। गुरुवार को संसद पहुंचे बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी गिरकर घायल हो गए। चोटिल सांसद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के धक्के की वजह से उनको चोट पहुंची है। सारंगी ने बताया कि वह संसद में खड़ा थे। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया तो वह सांसद, उनके ऊपर गिरे जिससे सारंगी भी गिर गए। गिरने से उनको चोटें आई।

सांसद प्रताप सारंगी के गिरने के बाद बीजेपी सांसदों ने हंगामा खड़ा कर दिया। निशिकांत दुबे के नेतृत्व में सांसदों ने राहुल गांधी पर गुंडागर्दी और अराजकता का आरोप लगाया। वीडियो में बीजेपी सांसद और राहुल गांधी के बीच बहस का फुटेज भी वायरल हो रहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रताप सारंगी ने कहा कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जोकि मेरे ऊपर गिर पड़े। इसके बाद मैं गिर गया। 

चोट लगने के बाद बीजेपी सांसद को फर्स्ट एड के लिए कैंपस में स्थित हास्पिटल में लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। उधर, इस घटना के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, प्रह्लाद जोशी सहित कई नेता उनसे मिलने पहुंचे थे।

क्या कहा राहुल गांधी ने इस घटना पर?

प्रताप सारंगी को गिराने के लगे आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरी घटना मीडिया के कैमरे में रिकॉर्ड हुई होगी। आप उसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, भाजपा के सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। ऐसा हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया। लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा के सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं। मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नाटक रचा जा रहा।

यह भी पढ़ें:

संसद: अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर बवाल, विपक्ष मांफी की मांग पर अड़ा, प्रदर्शन

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला