चुनाव जीतने का नया प्लान : अमित शाह ने घर में रखा है एक गुरु, जो उन्हें रोज सिखाता है बांग्ला

पश्चिम बंगाल में जीत के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शायद यही वजह है कि अब अमित शाह बांग्ला भाषा सीख रहे हैं, ताकि वे लोगों से बांग्ला में बातचीत कर सकें। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 295 विधानसभा सीटें हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2020 6:09 AM IST / Updated: Jan 02 2020, 02:40 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में जीत के लिए भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। शायद यही वजह है कि अब अमित शाह बांग्ला भाषा सीख रहे हैं, ताकि वे लोगों से बांग्ला में बातचीत कर सकें। बता दें कि पश्चिम बंगाल में 295 विधानसभा सीटें हैं। भाजपा इस बार पश्चिम बंगाल में मिशन 250 का लक्ष्य लेकर चल रही है। ममता बनर्जी के मां,माटी, मानुष के काट के तौर पर अमित शाह का बांग्ला सीखने को देखा जा रहा है।

अमित शाह ने घर पर रखा गुरु
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह चाहते हैं कि वे बांग्ला में भाषण देकर ममता बनर्जी का काउंटर करें। इसके अलावा बांग्ला समुदाय से जुड़ने में भी आसानी होगी। ममता बनर्जी अपना हर संबोधन बांग्ला में ही करती हैं। अमित शाह ने बांग्ला सीखने के लिए घर पर एक गुरु भी रखा है।

चार और भाषाएं सीख रहे हैं अमित शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह बांग्ला के अलावा तमिल सहित कुछ चार भाषाएं सीख रहे हैं, जिससे वे देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय भाषा में भाषण दे सकें। 

48 में से 18 सीटों पर जीत
लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 48 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी। ममता बनर्जी ने 22 सीटों पर जीत हासिल किया। इस जीत के बाद से भाजपा और भी ज्यादा आत्मविश्वास से आगे आ रही है। 

Share this article
click me!