BJP ने जारी की राज्य प्रभारियों की लिस्ट, भूपेंद्र यादव को गुजरात तो पी मुरलीधर राव को म.प्र का जिम्मा

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट  के अनुसार संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरलीधर राव को और जम्मू-कश्मीर का प्रभारी तरुण चुग को बनाया गया है। बता दें कि चुग को जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख और तेलंगाना की जिम्मेदारी भी दी गई है।

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए पार्टी प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। लिस्ट  के अनुसार संबित पात्रा को मणिपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, मध्यप्रदेश का प्रभारी पी मुरलीधर राव को और जम्मू-कश्मीर का प्रभारी तरुण चुग को बनाया गया है। बता दें कि चुग को जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख और तेलंगाना की जिम्मेदारी भी दी गई है।

भूपेंद्र यादव को गुजरात की कमान

इस लिस्ट के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव को बिहार विधानसभा चुनाव और गुजरात उपचुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें फिर से बिहार और गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी ने राधा मोहन सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी और सुनील कुमार ओझा, सत्या कुमार व संजीव चौरसिया को सह प्रभारी नियुक्त किया है। 

कैलाश विजयवर्गीय को फिर से बंगाल की कमान

पश्चिम बंगाल का प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय मौजूदा समय में बंगाल के प्रभारी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी को बंपर सफलता दिलाई थी। कैलाश विजयवर्गीय के प्रभारी रहते बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में 18 सीटें जीती। वहीं, पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा का चुनाव भी होना है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने एक बार फिर उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं, अरविंद मेनन और अमित मालवीय को पश्चिम बंगाल का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि भाजपा ने 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सह प्रभारी की नियुक्ति नहीं की है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...