BJP ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की, शहनवाज-रूडी के नाम शामिल किए

Published : Oct 17, 2020, 07:03 PM IST
BJP ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की, शहनवाज-रूडी के नाम शामिल किए

सार

भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी के नाम शामिल किए गए हैं। इन दोनों नेताओं के नाम पहले जारी की गई लिस्ट में नहीं थे। 

नई दिल्ली. भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें शहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी के नाम शामिल किए गए हैं। इन दोनों नेताओं के नाम पहले जारी की गई लिस्ट में नहीं थे। 

भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएल संतोष, सूडान सिंह, संजय जायसवाल, सुशील मोदी, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, योगी आदित्यनाथ, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी, संजय पासवान समेत 30 नेताओं के नाम शामिल हैं।


भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

तीन चरणों में होने हैं चुनाव
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। वहीं, दूसरे चरण में 3 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला