राहुल गांधी ने ट्वीट कर महागठबंधन को वोट देने की अपील की, BJP ने कहा, यह आचार संहिता का उल्लंघन

Published : Oct 28, 2020, 11:59 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर महागठबंधन को वोट देने की अपील की, BJP ने  कहा, यह आचार संहिता का उल्लंघन

सार

बिहार में पहले चरण के लिए बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। हालांकि, इस ट्वीट के बाद वे भाजपा के निशाने पर आ गए। भाजपा ने राहुल के इस ट्वीट को आचार संहिता का उल्लंघन किया। 

पटना. बिहार में पहले चरण के लिए बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। हालांकि, इस ट्वीट के बाद वे भाजपा के निशाने पर आ गए। भाजपा ने राहुल के इस ट्वीट को आचार संहिता का उल्लंघन किया। 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।  #आज बदलेगा बिहार''
 


चुनाव आयोग में शिकायत करेगी भाजपा
भाजपा राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। भाजपा का कहना है कि मतदान के दिन इस तरह से किसी भी पार्टी को वोट देने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है।

71 सीटों पर मतदान
बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए 16 जिलों की 11 सीटों पर मतदान हो रहा है। 1 हजार 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग