
पटना. बिहार में पहले चरण के लिए बुधवार को 71 सीटों पर मतदान हो रहा है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार के लोगों से महागठबंधन को वोट देने की अपील की। हालांकि, इस ट्वीट के बाद वे भाजपा के निशाने पर आ गए। भाजपा ने राहुल के इस ट्वीट को आचार संहिता का उल्लंघन किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए। आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं। #आज बदलेगा बिहार''
चुनाव आयोग में शिकायत करेगी भाजपा
भाजपा राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। भाजपा का कहना है कि मतदान के दिन इस तरह से किसी भी पार्टी को वोट देने की अपील करना आचार संहिता का उल्लंघन है।
71 सीटों पर मतदान
बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए 16 जिलों की 11 सीटों पर मतदान हो रहा है। 1 हजार 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.