BJP के इस नेता ने Gandhis को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राजनीतिक परिवार, कहा-गांधी परिवार यानी कट्टर पापी परिवार

Published : Dec 27, 2022, 03:14 PM ISTUpdated : Dec 27, 2022, 03:22 PM IST
BJP के इस नेता ने Gandhis को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राजनीतिक परिवार, कहा-गांधी परिवार यानी कट्टर पापी परिवार

सार

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, राजस्थान हाईकोर्ट के रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस की इन्वेस्टिगेशन को बंद किए जाने की मांग को खारिज किए जाने के बाद गांधी परिवार पर पलटवार कर रहे थे।

BJP attacked Gandhi Family: बीजेपी ने गांधी परिवार को भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने गांधी परिवार को कट्टर पापी परिवार तक कह डाला है। भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी को रॉबर्ट वाड्रा के भ्रष्टाचार पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। क्योंकि वाड्रा की शादी राहुल की बहन प्रियंका गांधी से हुई है।

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया, राजस्थान हाईकोर्ट के रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस की इन्वेस्टिगेशन को बंद किए जाने की मांग को खारिज किए जाने के बाद गांधी परिवार पर पलटवार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश का सबसे कट्टर पापी परिवार है। यह भारतीय राजनीति का सबसे भ्रष्ट परिवार है जिसके सभी सदस्य जमानत पर जेल से बाहर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वाड्रा के भ्रष्टाचार को बढ़ावा तब मिला जब केंद्र, हरियाणा और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी। उसी समय वाड्रा की शादी राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी से हुई थी। 

गौरव भाटिया ने कहा कि गांधी परिवार अत्यन्त ही अनैतिक परिवार है और इसका एकमात्र काम भ्रष्टाचार करना व वाड्रा को जमीन हड़पकर सौंपना है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे भ्रष्ट परिवार को जेल से बाहर होना भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरा टॉलरेंस वाली सरकार के लिए चिंता का विषय है।

कांग्रेस ने कहा राजनीति से प्रेरित है पूरा केस

उधर, रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ हो रहे जांच पर कांग्रेस ने इस प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी केवल मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह तरह के आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है।

इसलिए बीजेपी ने गांधी परिवार पर बोला हमला

दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां से जुड़ी एक कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के बीकानेर में जमीन की खरीद की चल रही ईडी जांच को रद्द करने की मांग को खारिज कर दी थी। न्यायापालिका से राहत नहीं मिलने के बाद बीजेपी ने सीधे गांधी परिवार पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें:

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

राहुल गांधी को बताया श्रीराम और भारत जोड़ो यात्रा की तुलना कर दी रामायण से, यूपी के इस नेता के अजब-गजब बयान...

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

PREV

Recommended Stories

SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, गुरुवार को बड़ा फैसला
PM मोदी को आया इजराइली प्रधानमंत्री का कॉल: आतंक पर जीरो टॉलरेंस से लेकर 3 बड़े मुद्दों पर बात