भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा मैच जीतने पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शशि थरूर से कर डाली माफी की मांग, जानिए पूरा मामला

जिम्बाब्वे में चल रहे 5 मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में 100 रनों से शिकस्त दी है। पहले मैच में हारने के बाद भारत ने शानदार जीत दर्ज की है।

India win against Zimbabwe: जिम्बाब्वे में चल रहे 5 मैचों के टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे मैच में 100 रनों से शिकस्त दी है। पहले मैच में हारने के बाद भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद पहला मैच हारने पर टीम इंडिया को काफी आलोचना भी झेलना पड़ा था। दूसरे मैच में जीतने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर पर हमला बोला है। उन्होंने पहली जीत पर आलोचना की शिकार हुई टीम इंडिया के दूसरी जीत पर शशि थरूर से माफी की मांग कर डाली। पूनावाला ने कांग्रेस पर इंडिया के हार का जश्न मनाने का भी आरोप लगाया और कहा कांग्रेस भारत विरोधी है।

भारत की जीत के बाद शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

Latest Videos

शहजाद पूनावाला ने Team India के Zimbabwe से पहला मैच हारने के बाद शशि थरूर द्वारा की गई आलोचना पर बीजेपी ने हमला बोला है। टीम इंडिया द्वारा दूसरा मैच जीतने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने थरूर से माफी की मांग की है। एक्स पर वीडियो पोस्ट कर पूनावाला ने पूछा कि क्या शशि थरूर और कांग्रेस टीम इंडिया से माफ़ी मांगेंगे? आरोप लगाया कि कांग्रेस, शशि थरूर और उनके इकोसिस्टम ने मोदी और बीजेपी से अपनी नफ़रत में भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी नफ़रत और नकारात्मकता का शिकार बनाया, उसके एक दिन बाद हमारे लड़कों ने जवाबी हमला किया- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ़ बड़ी जीत दर्ज की है। अब सवाल बना हुआ है कि कल कांग्रेस भारत की हार का जश्न क्यों मना रही थी? वे भारत की सेना, संस्था और यहाँ तक कि खेलों को सिर्फ़ इसलिए कमतर क्यों आंकते रहते हैं क्योंकि उन्हें मोदी से नफ़रत है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भारत विरोधी है।

 

 

यह भी पढ़ें:

T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर लिया बदला, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi