एलपीजी पर छूट और सुधा मूर्ति को राज्यसभा मनोनयन पर BJP ने कहा- पीएम ने दिया महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का बेहतरीन संदेश

राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का एक बेहतरीन संदेश दिया है। यह गरीबों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

 

Shehzad Poonawalla press conference: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट का ऐलान किया है। इंफोसिस की सह-संस्थापक सुधा मूर्ति को राज्यसभा में मनोनीत होने की भी जानकारी पीएम ने दी। बीजेपी ने एलपीजी कीमत में कमी और सुधा मूर्ति को उच्च सदन में भेजने को पीएम मोदी का महिला सशक्तिकरण के लिए उठाया गया कदम बताया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं को मुख्य धारा में लाने का एक बेहतरीन संदेश दिया है। यह गरीबों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि ये निर्णय महिला सशक्तीकरण के साथ साथ देश की जनता के लिए बहुत बड़ा कदम है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। यह साबित हुआ है कि नरेन्द्र मोदी ने देश की महिलाओं की रोजमर्रा के बजट में राहत मिलने की आकांक्षा को पूरा किया है। पूनावाला ने कहा कि कोरोना महामारी जैसे वैश्विक आर्थिक के संकट के समय में भी मोदी ने उज्ज्वला योजना की सब्सिडी को जारी रखा था। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा केन्द्रीय उत्पाद शुल्क घटाने और भाजपा की राज्य सरकारों द्वारा वैट घटाने के कारण भाजपा शासित राज्यों की जनता को कम कीमत पर पेट्रोल डीजल मिल रहा है।

Latest Videos

पूनावाला ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्रीमती सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है, जो महिला सशक्तीकरण का उत्कृष्टतम उदाहरण है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लाखों महिलाओं की प्रेरणास्त्रोत सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर महिलाओं को मुख्यधारा में लाने का एक बेहतरीन संदेश दिया गया है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि मोदी ने 2014 से ही अपनी हर योजना के केन्द्र में महिलाओं को रखा है। भाजपा सरकार की परिवर्तनकारी बेटी बचाओ योजना के सफल क्रियान्वयन का परिणाम है कि देश का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 1020 महिलाओं तक पहुंच गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत बेटियों के लिए पौष्टिक आहार सुनिश्चित किया गया है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए पीएम के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर स्कूल में शौचालयों का निर्माण किया गया है। जिससे बच्चियों के स्कूल ड्रॉपआउट रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है जिसमे विशेष तौर मुस्लिम समुदाय से आने वाली बच्चियां शामिल है। पूनावाला ने बताया कि बेटियों की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना जैसी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसके तहत मेधावी छात्राओं को स्कूल जाने के लिए स्कूटी दी जाती है। सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है जिसके तहत आज के समय में 3.2 करोड़ खाते खोले गए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी बच्चियों को 8.2% का इंटरेस्ट भी दिया जाता है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज के समय में केवल लड़के ही नहीं हमारी बहन और बेटियाँ भी देश की सरहद पर सेना का नेतृत्व कर रही है और माँ दुर्गा की तरह दुष्टों से लड़कर देश की रक्षा कर रही है। जन धन योजना के अंतर्गत अधिकतम बैंक खाते महिलाओं के खोले गए हैं। महिलाओं के लिए लोन की सुविधा भी सुनिश्चित की जा रही है। कई राज्यों में महिलाओं के लिए स्टाम्प ड्यूटी पर भी छूट दी गई है जिसके परिणामस्वरूप अब ज्यादातर जमीनों का पंजीकरण महिलाओं के नाम से होता है।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। नए संसद भवन में सर्वसम्मति से पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिला सांसद भी आज हमारे देश का नेतृत्व कर रही हैं। भाजपा सरकार ने तीन तलाक जैसी दशकों पुरानी कुरीति को समाप्त किया है और कांग्रेस द्वारा केवल वोटबैंक के रूप में देखी जाने वाली मुस्लिम बहनों को उनका असली अधिकार दिया है। शाह बानो, शायरा बानो और शाहजहां शेख जैसे मामले स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि देश के विपक्षी दल और कट्टरपंथी लोग वोटबैंक के खातिर महिलाओं के साथ अत्याचार होने पर भी चुप्पी साध लेते हैं। भारतीय जनता पार्टी अपनी राज्य सरकारें में महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा हथियार समान नागरिक संहिता की ओर भी पहल कर रहीं हैं।

ममता सरकार को घेरा

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख का बचाव करने और इंडिया गठबंधन पर इस मामले पर चुप्पी साधने के लिए प्रश्न खड़े किए। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ तो बीजेपी देश में बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ और बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रही है और दूसरी तरफ ममता सरकार संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख का बचाव करने का संदेश दे रही हैं। ऐसी क्या मजबूरी है कि ममता बनर्जी शाहजहां शेख को बचाने के लिए पूरी तरह मजबूर हो गई है? आज टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं, तालिबान मुझे चाहिए हो गया है। तालिबानी और मुगल मानसिकता की तरह हिंदू महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख ममता सरकार का सेक्यूलर संरक्षण प्राप्त है।

अरविंद केजरीवाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप

पूनावाला ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला और उन पर विक्टिम कार्ड खेल बहानेबाजी करने के आरोप लगाए। शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में एक नए अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका नारा है - ‘संसद में भी केजरीवाल, तब दिल्ली होगी खुशहाल।’ मगर दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी से कहना चाहती है कि ‘दिल्ली को करके बेहाल, बनाकर मनीष सिसोदिया को मालामाल, किधर भागते हो केजरीवाल?’

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के 39 प्रत्याशी घोषित: 18 पुराने चेहरों को गुड बॉय, चुनाव हारे पूर्व सीएम का भी टिकट काटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi