सैम पित्रोदा ने US में कहा: भारत में राम-हनुमान चर्चा में, बेरोजगारी-महंगाई जैसे मुद्दे गायब, BJP का पलटवार-बड़े हो चुके बच्चे के बारे में सोचें...

भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने उनको भारत के साथ धोखाधड़ी करने वाला और हिंदूफोबिक डायट्रीब समर्थक बताया।

 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 6, 2023 5:25 PM IST

BJP slams Sam Pitroda: राहुल गांधी के सहयोगी सैम पित्रोदा ने अमेरिका में भगवान राम, श्री हनुमान और मंदिर पर टिप्पणी करके बीजेपी को आलोचना का मौका दे दिया है। सैम पित्रोदा पर हमलावर बीजेपी ने कहा कि राजीव गांधी के सहयोगी सैम पित्रोदा अपने सहयोगी के बड़े हो चुके बेटे को बचपना से बाहर लाने के लिए सिखाएं, भारत को समझाने की आवश्यकता नहीं है जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने उनको भारत के साथ धोखाधड़ी करने वाला और हिंदूफोबिक डायट्रीब समर्थक बताया।

क्या कहा सैम पित्रोदा ने जिसपर बीजेपी को आया गुस्सा?

दरअसल, राहुल गांधी अमेरिका यात्रा पर हैं। यहां वह विभिन्न समुदायों, राजनयिकों, सांसदों व स्टूडेंट्स से डायलॉग कर रहे हैं। अमेरिका में एक हालिया कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ सैम पित्रोदा भी थे। पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सैम पित्रोदा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में श्रीराम, श्री हनुमान और मंदिर अब चर्चा का केंद्र हैं। जबकि बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पीछे छूट गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिरों से नौकरियां पैदा होने वाली नहीं हैं।

बीजेपी के अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर सुनाई पित्रोदा को खरी-खोटी

बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने सैम पित्रोदा की आलोचना करते हुए कहा कि अप्रैल 2023 में भारत में खुदरा मुद्रास्फीति 4.7% पर आ गई है, जो 18 महीनों में सबसे कम है। थोक मुद्रास्फीति नकारात्मक क्षेत्र में है। इसी अवधि के लिए -0.92% थी, जो 34 महीनों में सबसे कम है। भारत की मुद्रास्फीति पित्रोदा जिस अमेरिका नामक देश में रहते हैं, की तुलना में बहुत कम है। इसी तरह, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में दुर्बल करने वाली महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध के बावजूद बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के सहयोगी सैम पित्रोद को अपने सहयोगी के बड़े हो चुके बेटे को बेबी सिटिंग सिखाने की आवश्यकता है न कि भारत को कुछ सिखाने की जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते हैं।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने भारत का अपमान करने की आदत बना ली है। विदेशी धरती पर भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत बन गई है, जिस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

पहलवानों के नौकरी ज्वाइन पर नाराज हुआ खाप: खाप-किसानों ने आंदोलन टाला, रेसलर्स के अमित शाह के चुपके से मिलने पर जताया ऐतराज, बोले-बताना चाहिए था

Share this article
click me!