बीजेपी मिजोरम में 40 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, 2023 में होने हैं राज्य में इलेक्शन

भारतीय जनता पार्टी ने मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) के साथ मिलकर राज्य में गठबंधन किया है और सरकार बनाई है। यह फ्रंट, केंद्र सरकार के एनडीए का समर्थन करता है। हालांकि, बीते दिनों बीजेपी ने अपने सहयोगी दल मिजो नेशनल फ्रंट के कम से कम 16 नेताओं को शामिल करके इसे बड़ा झटका दिया है।

Mizoram Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्वोत्तर में पैठ बनाने की पूरी तैयारी करनी शुरू कर दी है। कई राज्यों में सरकार बनाने के बाद वह लगातार गैर हिंदी भाषाई राज्यों में मजबूती पर फोकस कर रही है। मिजोरम में बीजेपी ने अगले विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी विधानसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वनलालमुआका ने किया ऐलान

Latest Videos

बीजेपी मिजोरम राज्य (Mizoram BJP) के अध्यक्ष वनलालमुआका (Vanlalhmuaka) ने आइजॉल में बताया कि राज्य विधानसभा की सभी 40 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने दम पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

मिजोरम के 11 जिलों में 40 विधानसभा क्षेत्र

उत्तर-पूर्व के राज्य मिजोरम में 11 जिले हैं। इन 11 जिलों में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं। राज्य के 40 विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ एक सीट ही सामान्य वर्ग (unreserved) के लिए है। बाकी के 39 सीट्स अनुसूचित जनजातियों (Schedule Tribes) के लिए आरक्षित (reserved)  है।

बीजेपी, एमएनएफ के साथ सत्ता का हिस्सा रही

भारतीय जनता पार्टी ने मिजो नेशनल फ्रंट (Mizo National Front) के साथ मिलकर राज्य में गठबंधन किया है और सरकार बनाई है। यह फ्रंट, केंद्र सरकार के एनडीए का समर्थन करता है। हालांकि, बीते दिनों बीजेपी ने अपने सहयोगी दल मिजो नेशनल फ्रंट के कम से कम 16 नेताओं को शामिल करके इसे बड़ा झटका दिया है। एमएनएफ (MNF), मिजोरम में दो बार 1986 और 1998 में सरकार बना चुका है। 2008 के चुनाव में एमएनएफ ने केवल तीन सीटें ही जीता था। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में एमएनएफ ने राज्य की 26 विधानसभा सीटें जीती थी। यहां पहली बार बीजेपी ने सीटें जीती है जबकि कांग्रेस को पांच सीटें मिली है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़