लोकसभा के चुनावी समीकरण से निकलेंगे BJP के CM, जानें किस राज्य में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

देश के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत पाया है लेकिन सीएम चेहरे (BJP CM Candidates) पर अभी तक पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

 

BJP CM Candidates. देश के तीन राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन रिजल्ट आने के 1 सप्ताह बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तीनों राज्यों के लिए सीनियर नेताओं के ऑब्जर्वर नियुक्त किया लेकिन फैसले में लगातार देरी से लोगों में सस्पेंस बढ़ गया।

मध्य प्रदेश में सोमवार को होगी विधायकों की बैठक

Latest Videos

बीजेपी नेताओं की मानें तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी के विधायकों की बड़ी बैठक 11 दिसंबर (सोमवार) को बुलाई गई है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको चौंका दिया है। ताजा रूझान बता रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान रेस से बाहर हैं या अंदर, यह क्लियर नहीं हो पाया है। अब मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर भी सीएम बनने की रेस में हैं।

छत्तीसगढ़ में रविवार को हो रही मीटिंग

छत्तीसगढ़ में कौन बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, इसका फैसला आज यानि रविवार को हो सकता है। पार्टी ने 10 दिसंबर (रविवार) को विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इसमें बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को सीएम बनाने की कवायद चल रही है।

राजस्थान की रेस में कौन आगे

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए लोकसभा के चुनावी गणित को ध्यान में रख रही है। पार्टी के तीन ऑब्जर्वर विधायकों के मन को टटोल रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में आए महंत बालकनाथ ने खुद सोशल मीडिया की अफवाहों को न मानने की पोस्ट लिखी है। माना जा रहा है कि बालकनाथ अब सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। राजस्थान में बीजेपी पिछड़ी जाति के नेता को सीएम पद पर देखना चाहती है। इसलिए विधायकों के बीच से ही नए नेता की तलाश की जाएगी।

यह भी पढ़ें

दिल्ली-अयोध्या वंदेभारत: पीएम मोदी दिखाएंगे ग्रीन सिग्नल, इसी महीने होगा एयरपोर्ट का भी उद्घाटन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh