
BJP CM Candidates. देश के तीन राज्यों में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है लेकिन रिजल्ट आने के 1 सप्ताह बाद भी मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने तीनों राज्यों के लिए सीनियर नेताओं के ऑब्जर्वर नियुक्त किया लेकिन फैसले में लगातार देरी से लोगों में सस्पेंस बढ़ गया।
मध्य प्रदेश में सोमवार को होगी विधायकों की बैठक
बीजेपी नेताओं की मानें तो मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी के विधायकों की बड़ी बैठक 11 दिसंबर (सोमवार) को बुलाई गई है। इस बीच शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया पोस्ट ने सबको चौंका दिया है। ताजा रूझान बता रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान रेस से बाहर हैं या अंदर, यह क्लियर नहीं हो पाया है। अब मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर भी सीएम बनने की रेस में हैं।
छत्तीसगढ़ में रविवार को हो रही मीटिंग
छत्तीसगढ़ में कौन बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, इसका फैसला आज यानि रविवार को हो सकता है। पार्टी ने 10 दिसंबर (रविवार) को विधायकों की मीटिंग बुलाई है। इसमें बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति को सीएम बनाने की कवायद चल रही है।
राजस्थान की रेस में कौन आगे
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद के लिए लोकसभा के चुनावी गणित को ध्यान में रख रही है। पार्टी के तीन ऑब्जर्वर विधायकों के मन को टटोल रहे हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा में आए महंत बालकनाथ ने खुद सोशल मीडिया की अफवाहों को न मानने की पोस्ट लिखी है। माना जा रहा है कि बालकनाथ अब सीएम की रेस से बाहर हो गए हैं। राजस्थान में बीजेपी पिछड़ी जाति के नेता को सीएम पद पर देखना चाहती है। इसलिए विधायकों के बीच से ही नए नेता की तलाश की जाएगी।
यह भी पढ़ें
दिल्ली-अयोध्या वंदेभारत: पीएम मोदी दिखाएंगे ग्रीन सिग्नल, इसी महीने होगा एयरपोर्ट का भी उद्घाटन
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.