कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर हुआ बवाल, अल्पसंख्यकों की पटाखों से कर दी तुलना

मिश्रा ने दिवाली पर पटाखा वाला बयान दिया है जिसमें वह जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अल्पसंख्यकों पर तंज कसते दिख रहे हैं। 

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए पूर्व विधायक आप कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विवादस्पद ट्वीट किया है। मिश्रा के इस ट्वीट पर जमकर बवावल हो रहा है। 

मिश्रा ने दिवाली पर पटाखा वाला बयान दिया है जिसमें वह जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अल्पसंख्यकों पर तंज कसते दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी (AAP)से बगावत कर चुके पूर्व विधायक जनसंख्या नियंत्रण, दिवाली और पटाखों पर दिए गए विवादित बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ दिवाली के दिन किए गए विवादित ट्वीट के चलते शिकायत दर्ज हुई है।

Latest Videos

अल्पसंख्यकों को पटाखे से जोड़ा

दरअसल कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि पॉल्युशन कम करना है तो ये वाले पटाखे कम करो, दीवाली के पटाखे नहीं। मिश्रा ने अल्पसंख्यकों को पटाखे से जोड़ा है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने इशारे-इशारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पटाखों पर लगाई गई पाबंदी की गंभीर आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि इन पर नियंत्रण करना जरूरी है। 

दिल्ली में दिवाली पर पटाखे जलाने पर पाबंदी थी। इसके बावजूद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिससे हवा की क्वालिटी पर काफी बुरा असर पड़ा है। कपिल मिश्रा पटाखों पर पाबंदी के सख्त खिलाफ रहे हैं और कई बार सार्वजनिक तौर पर ट्वीट कर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।

आम आदमी पार्टी ने आड़े हाथों लिया

मिश्रा के विवादित ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने आड़े हाथों लिया। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'पूरी की पूरी भाजपा इस अभियान में लगी रही कि लेजर शो को विफल कर और प्रदूषण बढ़ाएं। उसके लिए समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाएं जो इनकी रणनीति का हिस्सा होता है। प्रदूषण कम करने के पुनीत कार्य में जब दिल्ली के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे साथ आ रहे हैं, उसे क्यों आप नफरत से जोड़ रहे हैं।'  

बयान की हुई जमकर आलोचना

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग मिश्रा के इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों ने इस कम बुद्धि और सामाजिक सोहार्द खराब करने वाला बयान कहा। वहीं बहुत से लोग जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर कपिल मिश्रा के इस विवादित बयान का समर्थन करते नजर आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'