जैसलमेर-अंबाला में ब्लैकआउट, जानें जंग के वक्त क्यों होता है Blackout ?

Published : May 10, 2025, 10:02 AM IST
जैसलमेर-अंबाला में ब्लैकआउट, जानें जंग के वक्त क्यों होता है Blackout ?

सार

जैसलमेर में संदिग्ध वस्तु मिलने और अंबाला एयरबेस की सुरक्षा के चलते ब्लैकआउट लागू। रात में अंधेरा रहेगा, गाड़ियां और बाज़ार बंद रहेंगे।

India Pakistan Tensions: (जैसलमेर/अंबाला). भारत-पाक तनाव के बीच, राजस्थान के जैसलमेर और हरियाणा के अंबाला में ब्लैकआउट का ऐलान किया गया है। जैसलमेर में बम जैसी चीज़ मिलने के बाद शुक्रवार और शनिवार को ब्लैकआउट लागू रहेगा। वहीं, एयरफोर्स बेस वाले अंबाला में अगले आदेश तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रहेगी। पावर बैकअप का इस्तेमाल भी मना है।

जैसलमेर में शुक्रवार शाम से शनिवार तक ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान घरों और दुकानों में लाइट नहीं जला सकते। सारे बाज़ार बंद रहेंगे, गाड़ियां भी नहीं चलेंगी। रामगढ़ से तनोट रोड बंद रहेगा। डिफेंस एरिया के 5 किमी के दायरे में एंट्री बैन रहेगी। प्रशासन ने कहा है कि लोग नियम मानें, वरना सख्त कार्रवाई होगी।

जंग के वक्त ब्लैकआउट क्यों?: भारत-पाक तनाव के बीच, देश के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट किया जाता है। मॉक ड्रिल में भी इसकी प्रैक्टिस होती है।

ब्लैकआउट ज़रूरी क्यों?: ब्लैकआउट मतलब पूरा इलाका अँधेरे में डूबा रहे। दुश्मन देश अगर हवाई हमला करे, तो नुकसान कम करने के लिए ये ज़रूरी है। रात में रोशनी वाली जगह आसानी से दिख जाती है, जिससे दुश्मन के प्लेन हमला कर सकते हैं। ब्लैकआउट से उन्हें निशाना ढूंढना मुश्किल हो जाता है, और जान-माल का नुकसान कम होता है।

ब्लैकआउट में, ज़मीन से 5,000 फ़ीट की ऊँचाई तक कोई रोशनी न दिखे, इसलिए स्ट्रीट लाइट, फ़ैक्ट्री और गाड़ियों की लाइट बंद कर दी जाती है। 2003 की सिविल डिफ़ेंस गाइडलाइन्स में ब्लैकआउट के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में बताया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!
मंदिर जाने से मना करने वाले ईसाई अफसर Samuel Kamalesan का सस्पेंशन एकदम सहीः SC