संघर्ष विराम के बाद पंजाब में एक बार फिर ब्लैकआउट, राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट

Published : May 11, 2025, 06:57 AM IST
rajasthan red alert

सार

Rajasthan Red Alert: पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

Rajasthan Red Alert: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद पंजाब के कई जिलों में क बार फिर ब्लैकआउट कर दिया गया। वहीं राजस्थान के पोखरण और बाड़मेर में ड्रोन हमले किए गए, जिन्हें सुरक्षा बलों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इसके बाद राज्य के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट और बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी किया गया।

राजस्थान में रेड अलर्ट

पंजाब के फिरोजपुर, गुरदासपुर, मुक्तसर, होशियारपुर, बरनाला, मोगा, पठानकोट, फाजिल्का और कपूरथला जिलों में एक बार फिर से ब्लैकआउट किया गया है। राजस्थान के पोखरण और बाड़मेर में ड्रोन हमले के बाद सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया, जबकि बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट लागू कर दिया गया। एहतियात के तौर पर जोधपुर में सभी बाजार बंद करा दिए गए।

पंजाब में एक बार फिर ब्लैकआउट

शनिवार रात पंजाब सरकार ने ब्लैकआउट हटाने की घोषणा कर दी थी, लेकिन बठिंडा में लोगों ने स्वयं ही सुरक्षा के लिहाज़ से लाइटें बंद रखीं। वहीं, अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ड्रोन गतिविधि देखी गई, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं।

बीते दिन पाकिस्तान ने पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन हमले करने की कोशिश की। इनमें पठानकोट एयरबेस, जालंधर का आदमपुर हवाई अड्डा, बीएसएफ छावनी, हरिके हेडवर्क्स और श्री गोइंदवाल साहिब में स्थित थर्मल प्लांट शामिल थे। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते ये सभी हमले नाकाम कर दिए गए।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने दिया धोखा, मिसाइल-ड्रोन से किए हमले, मिला कड़ा जवाब

शुक्रवार रात आदमपुर एयरबेस के पास धमाकों की आवाजें

अमृतसर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने एक घर पर फायरिंग की। कुछ गांवों में ड्रोन हमलों के कारण खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। शुक्रवार रात करीब 1:15 बजे जालंधर के आदमपुर एयरबेस के पास धमाकों की आवाजें सुनी गईं। सुबह जांच के दौरान सिकंदरपुर इलाके के एक घर में ड्रोन के टुकड़े मिले, जबकि मुहद्दीपुर में दो अलग-अलग जगहों पर ड्रोन के अन्य हिस्से पाए गए। ढंडोर चक इशरवाल गांव में एक मिसाइल खेत में गिरी हुई मिली।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?