गुजरातः AIIMS ऑक्सीजन कंपनी में धमाका, 5 मजदूरों की मौत; 3 किमी तक महसूस किए गए भूकंप के झटके

गुजरात के पडरा के पास गावसाद गांव के पास स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में आग लग गई। इस घटना के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। विस्फोट से घटनास्थल पर 5 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 7:55 AM IST

वडोदरा. गुजरात के पडरा के पास गावसाद गांव के पास स्थित एम्स ऑक्सीजन कंपनी में आग लग गई। इस घटना के दौरान भयानक विस्फोट हुआ। जिसमें पांत मजदूरों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। धमाका इतना तीव्र था कि 3 किमी तक भूकंप का झटका महसूस हुआ। 

5 की हुई मौत, बढ़ सकती है संख्या 

Latest Videos

अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर वडोदरा जिले के पडरा तालुका के गावसाद गाँव के पास AIIMS ऑक्सीजन कंपनी में भरे जाते हैं। बताया जा रहा कि कंपनी में शनिवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट से घटनास्थल पर 5 श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की संभावना है।

धमाके के पीछे हाइड्रोजन और नाइट्रोजन का हाथ 

कंपनी से जुड़े लोगों की माने तो हाइड्रोजन और नाइट्रोजन की बोतलें भी एम्स ऑक्सीजन कंपनी में रखी गई थीं। जिसके कारण धमाका हुआ। इस धमाके से कंपनी की उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों की माने तो धमाका इतना भयंकर था कि 3 किमी तक भूकंप के झटके जैसा महसूस किया गया।

नहीं पहुंचा कंपनी का कोई जिम्मेदार 

बताया जा रहा कि यह दुर्घटना सुबह 10 बजे के आसपास हुई थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद कंपनी से जुड़ा हुआ कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे कंपनी में काम करने वाले मजदूरों और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पडरा और वडू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थितियों का जायजा लिया। इसके साथ ही बचाव कार्य शुरू हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर