10 रुपए में खाने की थाली शुरू, जल्द ही आम आदमी के लिए होगी उपलब्ध

Published : Dec 21, 2019, 01:15 PM IST
10 रुपए में खाने की थाली शुरू, जल्द ही आम आदमी के लिए होगी उपलब्ध

सार

महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कॉमन मिनिमन प्रोग्राम के तहत 10 रुपए में खाना देने का वादा किया गया था। अब बीएमसी ने उसकी शुरुआत कर दी है। 10 रुपए की थाली में दो सब्जी, दो रोटी, चावल और दाल है।

नई दिल्ली. महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कॉमन मिनिमन प्रोग्राम के तहत 10 रुपए में खाना देने का वादा किया गया था। अब बीएमसी ने उसकी शुरुआत कर दी है। 10 रुपए की थाली में दो सब्जी, दो रोटी, चावल और दाल है। अभी यह सिर्फ बीएमसी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। 

महापौर किशोरी पेडणेकर ने किया उद्घाटन
19 दिसंबर को मुंबई के महापौर किशोरी पेडणेकर ने 10 रुपए की इस सस्ती थाली की शुरुआत की। यह थाली शिवसेना के मेनिफेस्टो का हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि यह थाली जल्द ही आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी। अभी यह सिर्फ बीएमसी कर्मचारियों के लिए ही है। कैंटीन के मालिक ने कहा कि 10 रुपए की सस्ती थाली का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब आग: मैनेजर गिरफ्तार, मालिक के खिलाफ वारंट जारी-क्या नियमों की अनदेखी थी?
पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब