जामिया फायरिंग पर स्वरा भास्कर ने कहा, कुछ भी हैरान करने वाला नहीं, ऐसी स्थिति में आना ही था

जामिया में हुई फायरिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है। साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है। संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए 
 

नई दिल्ली. जामिया में हुई फायरिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, इस बारे में कुछ भी हैरान करने वाला नहीं है। साल 2014 में हमने जिन्हें चुना है उसका लॉजिकल रास्ता यही है। संघ की आप कोई भी विचारधारा उठा कर पढ़ लीजिए, उन्हें वोट देने के बाद हमें ऐसी ही स्थिति में ही आना था।

अनुराग कश्यप ने भी साधा निशाना
इस घटना पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, यह सरकार साफ-साफ कह रही है कि जय श्रीराम और भारत माता की जय बोल कर, हिंदुत्व के नाम पर जो चाहे करो, मारो, काटो, हम कुछ नहीं होने देंगे। अब भी शक है कि सरकार और पार्टी ही आतंकवाद पैदा कर रहे हैं?

Latest Videos

मुबारक हो टुकड़े-टुकड़े भाजपा
अनुराग कश्यप ने अगले ट्वीट में लिखा, और कमाल की बात यह कि इन सारे हिंदुत्व आतंकवादियों को लगता है वो देशभक्त हैं । यह achieve किया है @narendramodi @AmitShah और @BJP4India ने पिछले 6 सालों में । मुबारक हो #टुकड़ेटुकड़ेभाजपा।

जामिया में क्या हुआ?
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जामिया नगर इलाके में करीब 17 साल के एक नाबालिग लड़के ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दो घंटे पहले उसने अपने फेसबुक पर एक के बाद एक कई पोस्ट की। फायरिंग के 2 घंटे पहले इसने लिखा, मेरे घर का ध्यान रखना। फायरिंग में जामिया के एक छात्र घायल हो गया। उसकी ऊंगली में गोली लगी है। अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण