Shimla के Ridge Ground को बम से उड़ाने की धमकी, ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने कराया खाली

Published : Jan 01, 2022, 12:36 AM ISTUpdated : Jan 01, 2022, 12:39 AM IST
Shimla के Ridge Ground को बम से उड़ाने की धमकी, ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने कराया खाली

सार

रिज मैदान में शुक्रवार शाम से नए साल का जश्न चल रहा था। हजारों की संख्या में पर्यटक मैदान में जुटे थे। इसी दौरान पाकिस्तान से मिली आतंकी धमकी के बाद एहतियातन जश्न को रोक दिया गया और पुलिस ने मैदान खाली करा दिया। 

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के रिज मैदान (Ridge Ground) में शुक्रवार शाम से चल रहे नए साल के जश्न को अचानक पुलिस ने बंद करा दिया। रिज मैदान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मैदान खाली करा दिया। कोरोना और ओमिक्रॉन का बहाना कर पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए जुटे लोगों को मैदान से बाहर निकाला। 

रिज मैदान में शुक्रवार शाम से नए साल का जश्न चल रहा था। हजारों की संख्या में पर्यटक मैदान में जुटे थे। इसी दौरान पाकिस्तान से मिली आतंकी धमकी के बाद एहतियातन जश्न को रोक दिया गया और पुलिस ने मैदान खाली करा दिया। बताया जा रहा है कि बम प्लांट करने की जिम्मेदारी कश्मीरी मूल के एक व्यक्ति को दी गई थी।

ओमिक्रॉन के खतरे के बहाने मैदान कराया खाली
शिमला पुलिस ने बम ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में मैदान खाली कराया। बम की बात सामने आने पर अफरा-तफरी मचने का खतरा था। इसके चलते पुलिस ने ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण का बहाना किया। पुलिस ने पर्यटकों से अपने होटलों में लौट जाने को कहा। रिज रोड पर शिमला के आईजी हिमांशु मिश्रा, डीसी और एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती रही। पुलिस ने रिज मैदान और मॉल रोड पर जांच की। पुलिस की जांच जारी है। तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।  

रिज मैदान और मॉल रोड में पुलिस की चेकिंग के बाद सन्नाटा छा गया है। वहां पुलिस का दस्ता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मैदान और मॉल रोड पर लगे डस्टबिन भी एकत्र कर लिए और इनकी जांच की गई। शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि जहां-जहां भीड़ लगी, उस स्थान को खाली करवाया गया। बता दें कि शुक्रवार को शिमला में 20 हजार से ज्यादा लोग आ गए थे।

ये भी पढ़ें

हरिद्वार प्रकरण पर सशस्त्र बलों के पांच पूर्व प्रमुखों, नौकरशाहों ने लिखा राष्ट्रपति और पीएम को पत्र

नए साल के जश्न पर ओमीक्रोन का ग्रहण, बाहर निकलने से पहले जान लें कहां-क्या पाबंदियां

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत