बेंगलुरु राज भवन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चप्पे-चप्पे की ली तलाशी, चल रही जांच

बेंगलुरु स्थित राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजभवन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई।

 

बेंगलुरु। बेंगलुरु राज भवन (Bengaluru Raj Bhavan) को बम से उड़ाने की धमकी सोमवार रात को फोन कॉल कर दी गई। यह जानकारी मिलने के बाद से बेंगलुरु पुलिस एक्टिव है। पुलिस ने राजभवन परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। एक बम स्क्वायड को भी तैनात किया गया, लेकिन बम नहीं मिला। 

काफी खोजबीन के बाद पता चला कि यह एक फर्जी धमकी भरा कॉल था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बम की अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कॉल किस व्यक्ति ने की।

Latest Videos

NIA के अधिकारी को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी
अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार रात करीब 11:30 बजे धमकी भरा कॉल किया था। उसने राजभवन परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। ऐसी जानकारी मिली है कि धमकी भरा फोन कॉल NIA (National Investigation Agency) के अधिकारी को आई। इसके बाद एनआईए के अधिकारियों ने बेंगलुरु पुलिस को सतर्क किया।

कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के 44 प्राइवेट स्कूलों को मिली थी धमकी
बता दें कि कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के 44 प्राइवेट स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी दी गई थी। ईमेल में दावा किया गया था कि स्कूलों में बम लगा दिए गए हैं। धमकी की खबर मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई थी। पुलिस ने धमकी दिए जाने वाले स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। 

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू के 15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए भेजा दहलाने वाला मैसेज

बम धमाके की धमकी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर सहित कई स्कूलों को भेजी गई थी। पुलिस ने छात्रों और स्कूलों के कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाला था और तलाशी ली थी। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha