
Operation Sindoor: देशभर में एक तरफ जहां ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच चंडीगढ़ से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक कॉल आया, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से मुंबई आने वाली फ्लाइट में बम रखा गया है। इसके बाद फ्लाइट को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। हालांकि, अब तक फ्लाइट में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। सेना और वायुसेना ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। हमले में सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तानी सेना और वहां के नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। यह 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के बाद से भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा हमला है।
यह भी पढ़ें: 'ISI और पाक सेना सो रही थी क्या?'..ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी के गुस्से का VIDEO
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बाद भारत ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर हमला किया। इस हमले के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट शुरू हो गई है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर रातभर गोलीबारी की।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.