बेंगलुरु के एक प्राइवेट स्कूल में बम रखे होने की खबर से फैली सनसनी, 2 महीने में दूसरी बार मिला धमकी भरा ई-मेल

Published : Jul 18, 2022, 11:42 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 12:11 PM IST
बेंगलुरु के एक प्राइवेट स्कूल में बम रखे होने की खबर से फैली सनसनी, 2 महीने में दूसरी बार मिला धमकी भरा ई-मेल

सार

दक्षिण बेंगलुरु के राजराजेश्वरीनगर के एक निजी स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक बम की धमकी राजराजेश्वरीनगर के आइडियल टाउनशिप स्थित एक स्कूल को भेजी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। पढ़िए पूरा मामला...

बेंगलुरु. यहां के एक स्कूल में बम रखे होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के मुताबिक बम की धमकी राजराजेश्वरीनगर के आइडियल टाउनशिप स्थित एक स्कूल को भेजी गई थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। धमकी भरे ईमेल को देखकर स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद बम निरोधक दस्ता(omb disposal squad), खोजी कुत्ता दस्ता(sniffer dog squad) और अधिकार क्षेत्र की पुलिस स्कूल पहुंच गई है और हर कोने का निरीक्षण शुरू किया। एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया।्र

इससे पहले भी मिली थीं ऐसी ही धमकियां
अप्रैल, 2022 में भी इसी एरिया के निजी स्कूलों में बम रखे होने की अफवाहें सामने आई थीं। बेंगलुरु के कई निजी स्कूलों, ज्यादातर शहर के पूर्वी और दक्षिणपूर्वी हिस्सों में ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। खबर मिलते ही सिटी पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे थे और इन स्कूलों के परिसरों की तलाशी ली थी। उन्होंने दो स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। जब कोई कहीं बम नहीं मिला, तब एरिया खतरे से मुक्त घोषित किया था।

उस समय एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस(बेंगलुरु ईस्ट) डॉ. सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा था कि ज्यादातर ईमेल धमकियां झूठी निकलती हैं, फिर भी पुलिस उन्हें गंभीरता से लेती है। उस समय स्कूलों में एग्जाम चल रहे थे। पुलिस ने धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों को खाली करा लिया था। जिन स्कूलों में एग्जाम चल रहे थे, वहां माता-पिता को बच्चों को लेने के लिए आने के लिए कहा गया था।  उस समय जिन स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, वे थे-दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुलकुंटे; गोपालन इंटरनेशनल स्कूल, महादेवपुरा; न्यू एकेडमी स्कूल, मराठाहल्ली; एबेनेज़र इंटरनेशनल स्कूल, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी; सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल, हनूर; और इंडियन पब्लिक स्कूल, गोविंदपुरा। अगर बेंगलुरु के बाहर की बात करें, तो 13 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल के कई स्कूलों को धमकी वाले ई-मेल भेजे गए थे। ई-मेल में लिखा था, ‘तुम्हारे स्कूल में 2 शक्तिशाली बम प्लांट हैं। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला था।

मई में एयरपोर्ट उड़ाने की मिली थी धमकी
मई, 2022 को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport Bengaluru) को फोन करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।एयरपोर्ट पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने यह धमकी भरा कॉल किया था। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल एक्शन लेते हुए पूरे एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था। बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें
पाकिस्तानी गजवा-ए-हिंद माडल: पटना का दानिश था आपरेटर, 2023 में जिहाद के लिए 2016 से साजिश, फेल रहा इंटेलीजेंस
Monsoon Session: संसद में एंटी ट्रैफिकिंग बिल से सरकार की महिला व बच्चों की तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी स्ट्राइक

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग