आवारा कुत्तों का कहर, 11 साल के बच्चे को नोंच-नोंचकर मारा डाला

चित्रदुर्ग ज़िले में आवारा कुत्तों ने एक 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। ट्यूशन से लौटते वक्त हुए इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की जान चली गई।

rohan salodkar | Published : Oct 17, 2024 4:20 AM IST

मोलकाल्मुरु (चित्रदुर्ग): चित्रदुर्ग ज़िले के रामपुर गाँव के कोंडापुर रोड पर बुधवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक बच्चे की पहचान रामपुर गाँव के सी. मिथुन (11) के रूप में हुई है। पाँचवीं कक्षा में पढ़ने वाला मिथुन हमेशा की तरह ट्यूशन जाकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में खड़े तीन-चार आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया।

बच्चे के चीखने-चिल्लाने के बावजूद, कुत्तों ने उसके सिर, छाती, हाथ, पैर समेत शरीर के कई हिस्सों पर काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बेल्लारी के विम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामपुर गाँव का कोंडापुर रोड हमेशा व्यस्त रहता है। यह कोंडापुर, तिमलापुर, कराडीहल्ली समेत आंध्र सीमा से लगे कई इलाकों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। यहाँ हमेशा वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन बुधवार को रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से लोगों की आवाजाही कम थी। 

Latest Videos

बताया जा रहा है कि जिस समय मिथुन पर कुत्तों ने हमला किया, उस समय वहाँ कोई मौजूद नहीं था। इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से डर रहे हैं। आँखों के सामने खेलते-कूदते और खुशी-खुशी पढ़ने गए बच्चे की कुत्तों के हमले में मौत हो जाने से पूरा गाँव गमगीन है। गाँव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बेटे की मौत से माता-पिता का दुःख सांत्वना से परे है। अपने प्यारे बेटे को खो देने वाले परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्राम पंचायत की लापरवाही: गाँव में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कई बार बच्चों पर हमले और उन्हें घायल करने की घटनाएँ हो चुकी हैं। पिछले दो सालों में ऐसी चार-पाँच घटनाएँ सामने आई हैं। पिछले महीने ही दो बंदरों ने दो बच्चों को काटकर घायल कर दिया था। आवारा कुत्तों के आतंक पर लगाम लगाने के लिए कई बार पंचायत से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। रामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच की और मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nayab Singh Saini Oath Ceremony: 10 नाम जो हरियाणा Cabinet में बन सकते हैं मंत्री?
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी इच्छा
Haryana New CM: शपथग्रहण से ठीक पहले क्या बोले नायब सिंह सैनी #Shorts
DA Hike: मोदी सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों को दिया जबरदस्त Diwali Gift
क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit