BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग, महामारी से निपटने पर होगी चर्चा

Published : May 31, 2021, 09:45 PM IST
BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग, महामारी से निपटने पर होगी चर्चा

सार

कोरोना महामारी की वजह से ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग वर्चुअल ही आयोजित की गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ब्रिक्स देशों का वर्तमान में अध्यक्ष है।

नई दिल्ली। ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग मंगलवार को होगी। मीटिंग में ब्रिक्स देश महामारी से निपटने के लिए रणनीतिक चर्चा करेंगे। महामारी के अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभावित है। अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर करेंगे। 

महामारी की वजह से वर्चुअली मीटिंग कर रहे ब्रिक्स देश

कोरोना महामारी की वजह से ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग वर्चुअल ही आयोजित की गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ब्रिक्स देशों का वर्तमान में अध्यक्ष है। इन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई है। वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर होंगे। 
विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि मीटिंग में महामारी से निपटने और इससे पैदा हुए हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त वैश्विक रिश्तों, विकास और कुछ स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा भी हो सकती है। 

इन देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल

ब्रिक्स देश की मीटिंग में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लाेस अल्बर्टाे फ्रेंको, रूस के सर्गेई लैवरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, साउथ अफ्रीका के गे्रस नेलेदी मेंडिसा के अलावा भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर भाग लेंगे। ब्रिक्स (BRICS) ब्राजील (Brazil), रुस (Russia), भारत(India), चीन(China), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) देशों का एक संगठन है। 
 

PREV

Recommended Stories

3 करोड़ IRCTC खातों पर क्यों लगा ताला? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया आधार का कमाल
क्या है 'शांति' बिल? मोदी कैबिनेट के इस डिसीजन से क्या होगा बड़ा बदलाव?