BRICS देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग, महामारी से निपटने पर होगी चर्चा

सार

कोरोना महामारी की वजह से ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग वर्चुअल ही आयोजित की गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ब्रिक्स देशों का वर्तमान में अध्यक्ष है।

नई दिल्ली। ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल मीटिंग मंगलवार को होगी। मीटिंग में ब्रिक्स देश महामारी से निपटने के लिए रणनीतिक चर्चा करेंगे। महामारी के अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभावित है। अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर करेंगे। 

महामारी की वजह से वर्चुअली मीटिंग कर रहे ब्रिक्स देश

Latest Videos

कोरोना महामारी की वजह से ब्रिक्स देशों (BRICS) के विदेश मंत्रियों की मीटिंग वर्चुअल ही आयोजित की गई है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ब्रिक्स देशों का वर्तमान में अध्यक्ष है। इन देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई है। वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर होंगे। 
विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि मीटिंग में महामारी से निपटने और इससे पैदा हुए हालात पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त वैश्विक रिश्तों, विकास और कुछ स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा भी हो सकती है। 

इन देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिल

ब्रिक्स देश की मीटिंग में ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लाेस अल्बर्टाे फ्रेंको, रूस के सर्गेई लैवरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी, साउथ अफ्रीका के गे्रस नेलेदी मेंडिसा के अलावा भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर भाग लेंगे। ब्रिक्स (BRICS) ब्राजील (Brazil), रुस (Russia), भारत(India), चीन(China), दक्षिण अफ्रीका (South Africa) देशों का एक संगठन है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts