भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास के लिए अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहुंचा ब्रिटिश नेवी का युद्धपोत

रॉयल नेवी (Royal Navy) का युद्धपोत एचएमएस तामार इंडियन नेवी के साथ संयुक्त अभ्यास के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पहुंचा है। अगले पांच दिन तक एचएमएस तामार और इसके क्रू मेंबर भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास करेंगे। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन की नौसेना रॉयल नेवी (Royal Navy) का ऑफशोर पेट्रोल वेसल (खुले समुद्र में निगरानी करने वाला युद्धपोत) एचएमएस तामार (HMS Tamar) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पहुंचा है। इस युद्धपोत को हिंद प्रशांत क्षेत्र में निगरानी के लिए तैनात किया गया है। ब्रिटेन से रवाना होने के बाद युद्धपोत पहली बार भारत के पोर्ट पर रुका है। 

अगले पांच दिन तक एचएमएस तामार और इसके क्रू मेंबर भारतीय नौसेना के साथ अभ्यास करेंगे। यह युद्धपोत हिंद प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन द्वारा तैनात किए गए दो पोत में से एक है। एडमिरल सर बेन की ने कहा कि मुझे खुशी है कि एचएमएस तामार इस सप्ताह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का दौरा कर रही है। भारतीय नौसेना के साथ प्रशिक्षण और अभ्यास करने का अवसर बेहद महत्वपूर्ण है।  

Latest Videos

भारतीय नौसेना के साथ संबंधों को महत्व दे रही रॉयल नेवी
एडमिरल सर बेन ने कहा कि एचएमएस तामार और उसका दल हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोगियों, भागीदारों और दोस्तों के साथ जो काम कर रहा है वह बेहद महत्वपूर्ण है। वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए खतरा बढ़ रहा है। इसे देखते हुए रॉयल नेवी भारतीय नौसेना के साथ अपने संबंधों को अधिक महत्व दे रही है। 

यह भी पढ़ें- अपनी दो बेटियों को सुप्रीम कोर्ट ले गए चीफ जस्टिस, बताया क्या है उनका काम, कहां है बैठने की जगह

भारत में कार्यवाहक ब्रिटिश उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट ने कहा कि एचएमएस तामार की तैनाती साफ संदेश है कि यूके का इंडो-पैसिफिक में झुकाव बढ़ रहा है। यूके भारत के साथ अपने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बहुत महत्व दे रहा है। भारत भविष्य के विकास और समृद्धि को संचालित करेगा। इसके लिए जरूरी है कि हिंद-प्रशांत व्यापार के लिए स्वतंत्र और खुला रहे। बता दें कि एचएमएस तामार और एचएमएस स्पाई सितंबर 2021 से भारत-प्रशांत क्षेत्र में दीर्घकालिक तैनाती पर हैं।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 : हो जाएं सावधान! सड़कों पर मंडरा रहा खतरा
Mahakumbh 2025 : अरैल संगम नया पक्का घाट पर दिखा ऐसा नजारा । Prayagraj News
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप
Asaram Bail News : इन शर्तों के साथ आसाराम बापू को मिली जमानत
Mahakumbh 2025 : सुरक्षित कुंभ के लिए मुस्तैद टीम, अलर्ट मोड पर NDRF