ऐसा भाई किसी को ना मिले: 11 साल की सगी बहन का 3 साल तक करता रहा रेप, अब लड़की को सता रहा ये डर

Published : May 27, 2020, 05:00 PM ISTUpdated : May 27, 2020, 05:36 PM IST
ऐसा भाई किसी को ना मिले: 11 साल की सगी बहन का 3 साल तक करता रहा रेप, अब लड़की को सता रहा ये डर

सार

पंजाब के जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हैवान भाई  ने इंसानियत की सारी हदें पार कर अपनी छोटी बहन का रेप करता रहा। यह सिलसिला 3 साल तक यूं ही चलता रहा। लड़की जब हैवानियत का शिकार बनी तब वह सिर्फ 11 साल की थी। उससे 9 साल बड़ा भाई उसका बलात्कार करता रहा।

जालंधर. पंजाब के जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हैवान भाई  ने इंसानियत की सारी हदें पार कर अपनी छोटी बहन का रेप करता रहा। यह सिलसिला 3 साल तक यूं ही चलता रहा। लड़की जब हैवानियत का शिकार बनी तब वह सिर्फ 11 साल की थी। उससे 9 साल बड़ा भाई उसका बलात्कार करता रहा।

जानकारी के मुताबिक, लड़की अब 16 साल की है। उसका भाई मलेशिया में रह रहा है। वह 2 साल से वहां रह रहा है। इस दौरान डरी सहमी लड़की अपने आप को घर पर सुरक्षित महसूस करती रही। लेकिन अब वह फिर से डरी सहमी रहने लगी है। क्योंकि उसे यह पता चल गया है कि उसका भाई अब लौट कर आ रहा है।

डरी हुई लड़की ने वकील से किया सपंर्क
लड़की को यह डर सताने लगा था कि उसका भाई जैसे ही वापस आएगा, वह सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। ऐसे में उसने हिम्मत जुटा कर 16 मई को चंड़ीगढ़ के लिए वकील से संपर्क किया और अपनी कहानी बताई। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया
वकील की मदद से पंजाब स्टेट चाइल्ड कमीशन को इस मामले की जानकारी दी गई। एडवोकेट को 25 मई को जानकारी दी गई कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और लड़की को भी चाइल्ड केयर भेज दिया गया है। लेकिन जब वकील मंगलवार को जालंधर पहुंची तो पता चला कि ना ही पुलिस ने केस दर्ज किया है और ना ही लड़की को चाइल्ड केयर भेजा है। 

भाई के खिलाफ मामला दर्ज
वकील और चाइल्ड कमीशन के दबाव के बाद पुलिस ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे मामलों में बच्ची को तुरंत चाइल्ड केयर भेजा जाता है, लेकिन इस मामले में पुलिस बच्ची को थाने ले आई। पूरे मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली