पहले औरतों को टुकड़ों में काटा, फिर पार की दरिंदगी की हदें; शादीशुदा जोड़े की बर्बरता सुन कांप जाएगी रूह

केरल के पथनमथिट्टा में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने दो औरतों की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद दफनाने से पहले दोनों महिलाओं के साथ दरिंदगी की सारी हदें भी पार कर दी गईं। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Women Brutal Murder in Kerala: केरल के पथनमथिट्टा में रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल ने दो औरतों की बलि दे दी। इतना ही नहीं, बलि देने के बाद दफनाने से पहले दोनों महिलाओं के साथ दरिंदगी की सारी हदें भी पार कर दी गईं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला के अलावा मोहम्मद शफी को गिरफ्तार किया है। शफी के कहने पर ही आरोपी कपल ने महिलाओं की बलि दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

काला जादू से जुड़ा है मामला :
पुलिस के मुताबिक, यह केस अंधविश्वास और कालाजादू से जुड़ा है। पथनमथिट्टा की रहने वाली दोनों महिलाएं सड़कों पर लॉटरी बेचती थीं। दोनों की बलि इस लालच में दी गई कि घर में पैसे आएंगे। आरोपी मोहम्मद शफी ने भगवल सिंह और उसकी पत्नी को 2 महिलाओं की बलि देने के लिए उकसाया था। इसके बाद कपल ने दोनों महिलाओं की गला रेतकर हत्या कर दी। 

Latest Videos

आरोपी की कहानी सुन कांप जाएगी रूह : 
पुलिस के मुताबिक, मरने वाली महिलाओं के नाम रोसेलिन और पद्मा हैं। रोसेलिन जून, 2022 जबकि पद्मा सितंबर, 2022 से लापता थीं। 26 सितंबर को पलनियाम्मा नाम की एक महिला ने अपनी बहन पद्मा के लापता होने की शिकायत कोच्चि के कदवंथरा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को इस केस में पता चला कि पद्मा को मोहम्मद शफी उसके घर से लेकर आया था। शक के आधार पर पुलिस ने जब शफी को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो जो कहानी सामने आई उसे सुन हर किसी की रूह कांप जाएगी। 

हत्या के बाद पार की दरिंदगी की सारी हदें : 
पुलिस के मुताबिक, शफी के कहने पर कपल ने सबसे पहले दोनों महिलाओं की गला रेतकर हत्या की। इसके बाद इनके शवों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर उनका खून घर की दीवारों और फर्श पर छिड़का, ताकि उनके सारे पाप धुल जाएं और घर में धन-संपत्ति और बरकत आए। इतना ही नहीं, कपल ने इसके बाद शफी के कहने पर शवों के टुकड़ों को पकाकर खाया भी। 

पहचान छुपाकर कपल से मिला था शफी : 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद शफी ने फेसबुक पर श्रीदेवी नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसी के जरिए उसने भगवल सिंह से संपर्क किया था। दोस्ती के बाद शफी ने भगवल सिंह से कहा कि वो रशीद नाम के शख्स से मिले। रशीद जैसा कहेगा, अगर भगवल सिंह वैसा करेगा, तो उसके घर में खूब धन-संपत्ति आएगी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि रशीद कोई और नहीं, बल्कि खुद मोहम्मद शफी ही था। 

पहली महिला की हत्या के बाद कही ये बात : 
पहली महिला रोसेलिन की हत्या करने के बाद जब भगवल सिंह ने रशीद उर्फ शफी से कॉन्टैक्ट कर पूछा कि बलि देने से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ है, तो इस पर शफी ने कहा कि अभी कुछ पाप बचे हुए हैं, इसलिए एक और बलि देनी पड़ेगी। इसके बाद शफी की मदद से कपल पद्मा नाम की एक और महिला को पथनमथिट्टा लेकर आए, जहां उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। 

ये भी देखें : 
Shocking Facts: कहीं सुहागरात पर बेटी के कमरे में मौजूद रहती है मां, तो कहीं कंडोम पहन रेप करना क्राइम नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP