दिल्ली के बाद अब कर्नाटक में भी दिवाली पर पटाखे बैन, सीएम येदियुरप्पा कोरोना को बताया वजह

Published : Nov 06, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Nov 07, 2020, 03:27 AM IST
दिल्ली के बाद अब कर्नाटक में भी दिवाली पर पटाखे बैन, सीएम येदियुरप्पा कोरोना को बताया वजह

सार

 दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब कर्नाटक ने भी दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसके पीछे कोरोना महामारी का हवाला दिया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पटाखों पर बैन का ऐलान किया था।

बेंगलुरु. दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब कर्नाटक ने भी दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इसके पीछे कोरोना महामारी का हवाला दिया है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पटाखों पर बैन का ऐलान किया था।

सीएम येदियुरप्पा ने कहा, कोरोना को देखते हुए हमने राज्य में पटाखे जलाने की अनुमति ना देने का फैसला किया है। इस बारे में जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले कई विशेषज्ञ भी यह आशंका जता चुके हैं कि अगर वायु प्रदूषण बढ़ता है, तो इसका सीधा असर कोरोना के केसों पर पड़ सकता है।
 


एनजीटी ने 18 राज्यों को भेजे नोटिस 
पटाखा बैन करने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी सुनवाई कर रहा है। इस मामले में एनजीटी ने गुरुवार को सुनवाई की थी। इस दौरान पटाखा कंपनियों की एसोसिएशन ने कहा था कि पटाखा कंपनियों से 10 हजार लोग जुड़े हैं। बैन लगने से सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा था कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं। इस मामले में एनजीटी ने 18 राज्यों को नोटिस भी भेजा है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी जारी कर पटाखे ना फोड़ने की अपील की है।

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Alert: बिना PUCC पेट्रोल बंद, ऑफिस आधे...आज क्या खुलेगा, क्या रहेगा पूरी तरह बैन?
Wi-Fi, जिम और सेल्फी पॉइंट वाला पोस्ट ऑफिस! बेंगलुरु में खुला देश का पहला Gen Z डाकघर